Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,01 Mar 2017 03:03:53 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो- जन संवाद सीधी बात कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास एक बार फिर एक्शन में दिखे..... सीएम के सामने 20 अलग अलग मामले आये..... धनबाद से पहुंची एक महिला अपने बेटे के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पर जब सीएम के सामने ही रोना शुरू कर दिया तो सीएम भी भाउक हो गए और धनबाद एसएसपी को फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह में आरोपी नहीं पकड़ा जाता है तो थानेदार को सस्पेंड करो.....
मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम में रोने लगी फरियादी.... महिला की सिसकियों ने सिस्टम को हिलाया.... महिला की आंशु देखकर मुख्यमंत्री भड़के अधिकारीयों पर..... मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित जन संवाद सीधी बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनता की समस्याओं को सुनने बैठे थे... पहला मामला धनबाद जिला का था... आशा देवी नाम की महिला जुलाई 2016 में अपने बेटे के हत्यारे की गिरफ़्तारी अबतक नहीं होने के मामले को लेकर पहुंची थी.... सीएम ने पहले धनबाद एसएसपी को फटकारा फिर कहा एक सप्ताह के अन्दर अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो धनसार थाना प्रभारी को सस्पेंड करो...
इसके अलावे सीएम के सामने गढ़वा जिले में हुए स्कूल निर्माण में अनियमितता का भी मामला पहुंचा... जिसपर सीएम ने ठीकेदार के साथ साथ इंजीनियरों पर भी कारवाई करने का निर्देश दिया,.... जामताड़ा जिले में लोन नहीं मिलने की शिकायत पर सीएम ने बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर को बर्खास्त करने का भी निर्देश दिया... साथ ही मुखिया से जुड़े मामलों की सुनवाई करते हुए सीएम ने सभी डीसी को निर्देश दिया कि जहाँ कहीं भी मुखिया के खिलाफ भ्रस्टाचार की शिकायत आती हो मुखिया को हटा दें... मामले के सुनवाई करते हुए सीएम ने विभाग के अधिकारीयों को भी निर्देश दिया कि वो सिर्फ फाइलों में ही कामों को न निबटाय... बल्कि जनता को इसका सीधा लाभ मिले ये भी सुनिश्चित करें...
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.