Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,26 Feb 2017 09:02:47 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - पाकुड़ के लिटटीपाडा विधानसभा में उप चुनाव के लिए राजनीतिसरगर्मी तेज हो गयी है....जेवीएम के सुप्रीमों ने लिटटीपाड़ा मेंकार्यकर्त्ता सम्मेलन कर चुनाव में जेवीएम की अहम भुमिका रहने को लेकरविगुल फुक दिया....जेवीएम सुप्रीमों बाबूलाल मरांडी और पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कार्यकर्त्ताओं के अंदर उर्जा भरने की कामकिया......झारखंड़ अलग होने से लेकर अबतक राजनीति पार्टी के क्रियाकलापको कार्यकर्त्ताओं के सामने रखा...लोगोंको सीएनटी,एसपीटी एक्ट मे संशोधनसे होने वाली कुप्रभाव,विस्थापितों की दुर्दशा,विकास की दावों पर सरकारके उपर सवाल खड़ा किया....
उन्होने एक बार फिर कहा कि नियुक्तियों मेंझारखंड़ के युवक युवति को नहीं लिया जा रहा है...बाहरी लोगों को ज्यादालिया जा रहा है...वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने कहा किबाबूलाल मरांडी के विकास केप्रति ईमानदारी से सत्ता के सुखभोगी नेता नेबौखला गये है.....राज्य में विकास की वही काम हो रहा है जो बाबूलालमरांडी ने शुरु किया था....साथ ही लिटटीपाड़ा विधानसभा के उपचुनाव मेंकार्यकर्त्ताओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया..
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.