top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


पीएम मोदी पद की गरिमा और धर्म के धु्रवीकरण की कर रहे हैं राजनीति - कांग्रेस

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,21 Feb 2017 03:02:57 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  अपने चिर-परिचित शैली में चुनाव प्रचार के दौरान वातावरण खराब कर रहे है । प्रधानमंत्री के पद की गरिमा और जिम्मेंवारी को अनदेखा करते हुए प्रधानमंत्री ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने और समाज में धर्म के नाम पर धुर्वीकरण का कल प्रयास किया। प्रधानमंत्री का कल का कथन जहां उन्होनें कब्रिस्तान और शमशान की बात की, उनका सही चेहरा और उऩकी मानसिकता को दर्शाता है। ये स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी बावजूद प्रधानमंत्री और अमित शाह के दुष्प्रचार के बाद भी एक बड़ी हार की तरफ जा रही है और होने वाली हार से बौखलाकर प्रधानमंत्री संवाद का संतुलन खो चुके है । भारत बहुधर्मी बहुभाषी देश है। भारत का संविधान ये अनुमति नहीं देता किसी को भी धर्म के नाम पर उन्माद फैलाना, भावनाएं भड़काना या किसी तरह का समाज के अंदर  तनाव या बंटवारा करना, चुनाव आयोग ने ये सख्त निरदेश दिए थे, चुनाव से पहले । चुनाव आयोग से ये देखना है कि प्रधानमंत्री के कल के कथन के लिए क्या कार्यवाही करते है चुनाव आयोग की एक संवैधानिक जिम्मेदारी है। 

आनंद शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुख्य प्रचारक हैं भारतीय जनता पार्टी के, इसलिए ये अपेक्षा की जाती है कि प्रधानमंत्री को और बीजेपी को नोटिस जारी करे । प्रधानमंत्री देश के संविधान और कानून से ऊपर नहीं है मोदी जी को बेहतर यहीं होता-कि वो अपना लेखा जोखा देते 34 महिने के उन्होनें जो वायदे हिंदुस्तान के लोगों के साथ किए थे, वो वायदे कहां तक पूरे हुए । प्रधानमंत्री न तो किसानों की बात करते हैं, जो 2014 का वायदा था किसान की फसल की कीमत दोगुना करने का, अब वो किसान की आमदनी दोगुना करने की बात करते है 2022 तक । 2014 और 2019 के बीच का हिसाब देना है इनको क्योकि अभी 2017 है, 3 वर्ष हो जाएंगे मई महीने में 2 करोड़ रोजगार का इनका वचन था, एक साल के अंदर, इस मई तक 6 करोड़ नौजवानों  को रोजगार मिलना चाहिए था। पिछले साल तक आपको मालूम है सरकारी आंकड़ों के अनुसार केवल 1 लाख 15 हजार नौकरी पैदा हुई, पर जो नौकरी टूटी है 8 नवंबर से पहले वो 1 करोड़ 28 लाख थी । 8 नवंबर के बाद से आज की तारिख तक जो एमएसएमई सेक्टर है, एसएमई सेक्टर है, इनफॉरमल सेक्टर है, जो लेबर इंटेंसिव सेक्टर है, असंगठित क्षेत्र भारत की इकोनॉमि का है, उसमें अनुमानित कम से कम साढ़े चार करोड़ से पांच करोड रोजगार खत्म हुआ । असंगठित क्षेत्र में 70 प्रतिशत  कारखाने बंद है फैक्ट्री बंद है पूरे देश में । ये प्रधानमंत्री की आज जबावदेही बनती थी कि पहले अपना हिसाब दे और य़े बताएं कि उन्होनें झूठें वादे क्यो किए थे, क्या मजबूरी रहीं कि उन्होनें वायदाखिलाफी की । मतदाताओं को नए लुभावने वादे करने की कोई जरूरत नहीं है लोग नरेन्द्र मोदी जी की कथनी और करनी का अंतर समझ गए है । प्रधानमंत्री को हमारा एक सुझाव है कि भारत के मतदाताओं की विवेक और सूझ बूझ का अपमान न करे । इन्होनें राजनीतिक संवाद मे कटुता लाई है, पहले प्रधानमंत्री है जो हर राज्य के चुनाव में वहां के भविष्य के बारे मे लोगों को आश्वस्त करते घूम रहे है, देश का शासन कौन चला रहा है, ये मालूम नहीं, वो खुद तो दिल्ली से बाहर रहते है ।

जो हिंदुस्तान के अंदर एक सुशासन नहीं दे पाए और एक ऐसा शासन दिया है जो अधिनायकवाद है एक ही व्यक्ति सब निर्णय करते हैं, एक ही व्यक्ति का नाम है, एक ही व्यक्ति की छवि है। सत्ता का, नीति बनाने का, नीति को क्रिर्यानवन करने का और बड़े फैसलें देश मे करने का एक केवल एक व्यक्ति में वो सारी शक्ति समेट दी गई है और वो प्रधानमंत्री का कार्यालय है। ये देश कौन चला रहा है, किस तरह से चल रहा है ये प्रश्न आज पैदा होता है, इनके तमाम दावे  गलत है इनके वादे झूठे साबित हुए, खोखले । प्रधानमंत्री को हमारी चुनौती है, सच्चाई औऱ ईमानदारी का जिसका साथ उन्होनें छोड़ दिया, एक बार ये चिंतन करें और देश के लोगों को य़े बताएं कि कौन-कौन सा वचन उन्होनें पूरा किया । हमारी ऐसी समझ है कि इसदेश का नौजवान और किसान भारतीय जनता पार्टी और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस वायदाखिलाफी की सजा देगा और ये प्रजातंत्र मे आवश्यक है ।

प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में जो अभी राज्य़ के चुनाव हो रहे है, अपने भाषणों में, अपने चुनाव प्रचार में विरोधियों को आरोपित, कलंकित करने का निरंतर काम किया और सीमा उन्होनें लांघ दी, जब सीधी धमकी राजनैतिक विरोधियों को वो देने लगें । एक बार नहीं बार बार धमकी, प्रधानमंत्री को ये समझना चाहिए कि भारत के लोग विश्वास करते हैं, विन्रमता पर सहयोग, परंतु प्रधानमंत्री में सहनशीलता नहीं है किसी भी तरह की आलोचना को स्वीकार करने में । बेहतर यें हो कि चुनाव में खुशहाली की बात की जाए, देश की जनता के विकास की बात की जाए समशान की और कब्रिस्तान की बात न हो । यें पहले प्रधानमंत्री है जिन्होनें शब्द जो बोलते है, शुभ बात नहीं बोलते, कड़वी बात बोलते हैं या अशुभ बात बोलते हैं, में विस्तार मे नहीं जाना चाहता है कि उन्होंनें कौन सी कौन सी बात कहीं है।



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com