Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,20 Feb 2017 11:02:49 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो- सपा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा से नोटबंदी के जख्मों का बदला लेगी. सैफई में उन्होंने कहा कि भारी मतदान सपा-कांग्रेस की जीत का संकेत है. पहले के दो चरण के मतदान में सपा-कांग्रेस गंठबंधन को बढ़त मिली है. तीसरे में भी हम आगे हैं.
झांसी में संयुक्त रैली में अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के बाद भाजपा के सभी नेताओं का ब्लड प्रेशर नापना पड़ेगा. प्रधानमंत्री को जब भाषण के दौरान पानी पीने और पसीना पोछने की जरूरत पड़े तो सोचो कि जनता उनका कितना पसीना निकालेगी. भाजपा ने नोटबंदी करके गरीबों को लाइन में लगाया. इस बार फिर सब लाइन में लग कर भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे. भाजपा को यह पता लग चुका है कि जनता का रख उसके खिलाफ है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने इस मौके पर कहा कि जबसे अखिलेश और उनकी दोस्ती हुई है, तब से मोदी का ‘मूड’ बदल गया है. पहले उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट होती थी, अब वह गायब हो गयी है. उनको भी पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस की सरकार आने वाली है. जिस तरह बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद मोदी के मुंह से बिहार शब्द नहीं निकला, उसी तरह चुनाव के बाद मोदी के मुंह से 2019 तक उत्तर प्रदेश भी नहीं निकलेगा.
राहुल ने कहा कि प्रदेश को अच्छे दिनों की पिक्चर दिखाने वाले मोदी अब ढाई साल गुजर जाने के बाद शोले फिल्म के गब्बर सिंह की तरह बर्ताव कर रहे हैं और लोगों से कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ना चाहते हैं, इसलिए तुम्हारी गाढ़ी कमाई के रुपयों को कोरे कागज में बदल दिया है. अब जनता इन चुनाव में उनसे बदला लेगी. अखिलेश ने जसवंतनगर में वोट डाला और कहा कि, उन्होंने यूपी के विकास के लिए मतदान िकया. यहां से उनके चाचा शिवपाल मैदान में हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.