Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,20 Feb 2017 11:02:37 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व पर पटना में किये गये बेहतरीन प्रबंध के लिए रविवार को पंजाब में विभिन्न जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नागरिक अभिनंदन किया गया. सीएम नीतीश पंजाब के पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल के आश्रम गये, जहां उन्हें सम्मानित किया गया. उन्हें गुरुद्वारा श्री बेर साहेब में सिरोपा भेंट किया गया. शाम में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में भी उन्हें सम्मानित किया गया.
अपनी एकदिवसीय पंजाब यात्रा में मुख्यमंत्री ने सुल्तानपुर लोधी स्थित संत बलबीर सिंह सीचेवाल से उनकी कुटिया पर जाकर मुलाकात की. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक हुए. वहां उन्हें पूर्व वित्त मंत्री डाॅ उपेंद्र जीत कौर के नेतृत्व में एसजीपीसी सदस्य गुरप्रीत कौर रुही, भजन कौर डोगरावाल, जरनैल सिंह डोगरावाल और सरवन सिंह कुलार ने सिरोपा भेंट किया.
मुख्यमंत्री पवित्र काली बेंई में संत सीचेवाल के साथ विशेष नाव में सवार होकर निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे. वहां फौजी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में काली बेंई के बहाव के मूल स्थान धनौया के पर्यावरण प्रेमियों सतनाम सिंह धनौया, नंबरदार मंजीत सिंह, रेशम सिंह, सर्बजीत सिंह और रणदीप सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुल्तानपुर ग्रामीण में संत सीचेवाल द्वारा निर्मित देसी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और उसके माध्यम से रेलवे की भूमि पर पौधों की सिंचाई का नमूना देखा. पवित्र काली बेईं की कारसेवा और बिहार से संबंधित परिवारों के बच्चों को संत सीचेवाल द्वारा निशुल्क शिक्षित किये जाने के नजारे को देख मुख्यमंत्री बेहद खुश हुए. उन्होंने प्रवासी परिवारों के उन बच्चों से भी मुलाकात की, जो पवित्र काली बेईं किनारे नवां ननकाणा स्कूल में संत सीचेवाल की रहनुमाई में तालीम हासिल कर रहे हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा, बिहार भवन के रेजिडेंस कमिश्नर विपिन कुमार सहित संत सुखजीत सिंह सीचेवाल, संत दाया सिंह टाहली साहब वाले, संत अमरीक सिंह खुखरैन, सुरजीत सिंह शंटी, गुरविंदर सिंह बोपा राय, वरिष्ठ पार्षद तेजवंत सिंह, प्रो आसा सिह घुम्मण, प्रो उपकार सिंह, दिलबाग सिंह गिल आदि उपस्थित थे.
अमृतसर. नीतीश कुमार ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. स्वर्ण मंदिर में पंजाब के मंत्री दलजीत सिंह चीमा और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख किरपाल सिंह बडूंगर ने उनकी अगवानी की और स्वर्ण मंदिर के ग्रंथी ने उन्हें सिरोपा भेंट किया. इसके बाद सीएम को सम्मानित किया गया और उन्हें स्वर्ण मंदिर की एक प्रतिकृति, कुछ धार्मिक पुस्तकें और एक शाल भेंट किया गया.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.