Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,20 Feb 2017 10:02:34 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो- मोमंटम झारखंड के सफलता से उत्साहित रघुवर सरकर अब बीजेपी के कैडर कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर झारखंड मं ेचल रही सरकारी योजनाओं का फीड बैक लेगी। बैठक में भाजपा के कही के भी कार्यकर्ता सरकार को विकास से जुडे कोई भी सुक्षाव दे सकते है। कार्यकर्ताआकें के साथ बैठक और मिली राय के अनुसर ही सरकार अपने काम काज को तय करेगी... कार्यकर्ताओ के साथ बैठक का जो मजमून बना है उसमें पहली बैठक सोमवार 20 फरवरी को होगी और इसमें सरकार के कृषि मंत्री रणधीर सिंह और कौषल विकास मंत्री राज पालीवा बैठक करेंगे..
इसके बाद कार्यक्रम कें अनुसर 21 फरवरी को सरयूराय और मंत्री नीरायदव, 1 मार्च को लुईस मरांडी, 2 मार्च को नीलकंठ सिंह मुंडा और राम चन्द्र चन्द्रवंषी, 10 मार्च को अमर बउरी, 11 मार्च को सीपी सिंह, 20मार्च को रणधीर सिंह और कौषल विकास मंत्री राज पालीवाल, , 21 मार्च को सरयूराय और मंत्री नीरायदव, 29 मार्च को लुईस मरांड और 30 मार्च को नीलकंठ सिंह मुंडा और राम चन्द्र चन्द्रवंषी बैठक कर जानकारी लेंगे। सरकार और पार्टी के बीची मजबूत समन्वय को लेकर बैठक को मूर्तरूप दिया गया है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.