Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


IGIMS को राष्ट्रीय लेवेल कि प्रतिष्ठित संस्थान बनाने को चुनौती के रुप मे सरकार ने स्वीकार किया है-लालू प्रसाद

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,18 Feb 2017 03:02:39 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - इंद्रागाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान ,पटना के विकाश मे महागठबंधन कि सरकार कोई  कसर नहीँ छोड़ेगी! इस संस्थान को राष्ट्रीय लेवेल कि प्रतिष्ठित संस्थान बनाने के संकल्प को चुनौती के रुप मे सरकार ने  स्वीकार किया है और इसके लिये लगातार सरकार प्रयास कर रही है !संस्थान को रुपया कि कमी नहीँ रहने दी जायेगी !

आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद  आईजिआईएमएस ,पटना के सभागार मे संसथान के पहले सरेबेरेक्सिआ 2017 के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के पद से सम्बोधित कर रहे थे !उन्होंने स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया कि igims के आई सी यु वार्ड मे बेड कि कमी को दुर किया जाय !बेड कि संख्या को बढ़ायें  !ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलसके !राज्य के 60-70%गम्भीर बीमारियों के मरीज इलाज के लिये राज्य से बाहर चले जाते हैं !राज्य मे ऐसी चिकित्सा वयवस्था विकशित कि जाय ,राज्य मे बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ सुलभ रहें !सब को यहाँ पर ही विशिष्ट चिकित्सा सुविधा मिल जाए ,उन्हें राज्य से बाहर जाने के लिय मज़बूर नहीँ होना पड़े !इस संसथान कि स्थापना मेरे  मुख्यमंत्रित्व काल मे हुई थी !बिच मे इसका काम कुछ ढीला पड़ गया था डॉ एन आर बिस्वास के निदेशक बनने के बाद संस्थान उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। डॉ एन आर बिस्वास ने सराहनीय कार्य किया है। उनकी सेवा को दो वर्षो के लिए और बढाए जाने की सिफारिश बिहार सरकार ने की है । एम्स,पटना के लिए भी जमीन मेरे ही मुख्यमंत्रित्व काल में दिया गया था ।मगर अभी तक यह पूरी तरह से कार्य नही कर पा रहा है । एम्स और पि ०एम०सी० एच०  में अच्छा काम हो  रहा  है । हमलोगों का प्रयास है की   आईजीआईएमएस,पटना दिल्ली एम्स से भी आगे बढे राज्य के साथ साथ पडो़सी राज्यो को भी चिकित्सा सुविधाओं को भी पूरा करे। संस्थान में मरीज़ों के तीमेदारो के भी रहने के लिए  व्यवस्था की जाए  ।स्वास्थ्य सेवा में सुधार हम सब का संकल्प है इसे पूरा करेंगे। 

राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभाव है इसे पूरा करने के लिये राज्य सरकार ने राज्य में कई मेडिकल कॉलेज खोले हैं और कई नए कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है । पटना  बायपास में अनेको निजी  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोले गए  है। जिनमे से अधिकांश निर्धारित नॉर्म को भी पूरा नही करते हैं  ।चिकित्सा सेवा बहुत महत्त्वपूर्ण है । इसमें किसी तरह की शिथिलता  नही होनी चाहिए। 

 खेल- कूद ,प्रतियोगिता और मनोरंजन  से नयी सोच और जानकारी मिलती है । प्रेम सद्भाव बढ़ता है । आईजीआईएमएस  इस तरह के प्रतियोगिताओ का  आयोजन कर रहा है यह  लगातार  होना  चाहिए । तभी युवाओं की प्रतिभा खुल कर सामने आएगी और समाज में फैला हुआ तनाव कम होगा । ईश्वर -मौला की पूजा-आराधना से आत्म शुद्धि होती है । सुबह और रात  ईशवर को ज़रूर स्मरण कर उनकी आराधना करनी चाहिए उन्होंने कहा की  स्वास्थ विभाग और सरकार  में कोई गलत  काम नही होना चाहिए। मैंने ईमानदारी से  लोगो को  काम करने की हिदायत दी  है ।   आईजीआईएमएस का भविष्य उज्जवल है ।

प्रधान सचिव स्वास्थ आर के महाजन  ने  कहा की इस युवा उत्सव के आयोजन के लिए 10 लाख रूपए की सहायता सरकार ने इस संस्थान को दी है ।  संस्थान में  500 बेड की जगह 1000 बेड करने की योजना है । 165 करोड़  रुपये की मदद संस्थान को  स्थापना मद में दे रहे हैं ।120 करोड़ की लागत से यहाँ पे कैंसर सेंटर का निर्माण होगा ।संस्थान में आधुनिक ह्रदय रोग सेंटर का उदघाटन करने  जा रहे हैं । संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने की प्रक्रिया में लगे हुए है ताकि इलाज के लिए लोगो को बाहर नही जाना पड़े । यहाँ पर गुर्दा प्रत्यारोपण का कार्य हो रहा है।  लिवर प्रत्यारोपण और अन्य गंभीर बीमारियो का यहाँ पर बेहतर चिकित्सा हो इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है ।संस्थान को पैसे की कमी नही होने दी जायेगी तीन दिनों के युथ फेस्टिवल के सफलता की कामना उन्होंने की ।

संस्थान के निर्देशक डॉ एन आर बिश्वास ने स्वागत भाषण करते हुए कहा की छात्र  हमारे लिए प्यारे हैं,हम उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं किन्तु अनुशाशनहिंता ल को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे । यहाँ के संस्कृति में  बदलाव लाया है  बच्चों का ध्यान पढाई में है । बच्चे पढ़ाई में रूचि ले रहे है नीट में अच्छा किया है  पि जी में 30 सीट मिलेगी  सरेबरेक्सिया(cereberexxia) नयी चीज़ है इसे यहाँ प्रारंभ किया है । दीक्षांत समारोह का आयोजन किया है  । संस्थान के स्थापना दिवस मानाने की शुरुआत की है, हर साल इसे मनाएंगे  । पैसा मिलने पर  आईजीआईएमएस को एम्स से बेहतर बनाएंगे।

इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ने केक काट कर सामारोह का शुभआरंभ किया तथा राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को अपने हाथों से केक खिलाया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ० मनीष मंडल ने किया । इस अवसर पर डिन डॉ ०के एच राघवेंद्र , प्राचार्य डॉ अरविन्द प्रसाद  सहित अनेको गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com