Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


झारखण्ड मोदी के मेक इन इंडिया का हिस्सा है मोमेंटम झारखंड से इसे बड़ी उम्मीद है- रघुवर दास

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,16 Feb 2017 05:02:53 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समिट में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि निवेश के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. झारखण्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया का हिस्सा है. इसके मोमेंटम झारखंड से इसे बड़ी उम्मीद है. देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल करनेवाले राज्यों में झारखंड को 5 वां तथा व्यापार सुगमता के मामले में सातवां स्थान हासिल है. श्रम सुधार में भी झारखंड पिछले दो वर्षों में लगातार पहले स्थान पर है. झारखंड देश का तीसरा राज्य है, जिसने जीएसटी को स्वीकार किया. राज्य में उद्योग- व्यापार के लिए मैत्रीपूर्ण वातावरण बना है. इसके लिए निवेश प्रोत्साहन के लिए निवेश प्रोत्साहन बोर्ड एवं आइटी एडवाइजरी काउंसिल बनाया गया है और इसमें उद्योग-व्यापार जगत के सफल नायकों को शामिल किया गया है. झारखण्ड एक तेजी से उभरता हुआ युवा प्रदेश है. यह लगातार भारत का सर्वाधिक विकसित और संपन्न राज्य बनने की दिशा में बढ़ रह है. यह प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है. 

 केंद्रीय सड़क,परिवहन व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड में मंत्रालय के कामकाज का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. पथ निर्माण के लिए 50,000 करोड़ का निवेश किया जायेगा. 2000 करोड़ का साहेबगंज ब्रिज का काम जल्द शुरू होगा. राज्य में 88 रेलवे ब्रिज का निर्माण करने की योजना है. इसमें 600 करोड़ की लागत आयेगी. सीएम रघुवर दास मुझे कई बार जमशेदपुर -रांची सड़क के निर्माण के बारे में कह चुके हैं.  इस सड़क का 30.8 प्रतिशत काम हुआ है. एनएचआइ से 1000 करोड़ रुपया फाइनांस किया जायेगा. देश के विकास के लिए लॉजिस्टीक कॉस्ट कम करना जरूरी है. हम 1620 किमी का वाटरवे शुरू करने जा रहे हैं. 1620 किमी  के वाटर वे में 50 किमी झारखंड के हिस्से में आयेगा. इस वाटर वेज का उपयोग कोयले के वहन के लिए भी किया जा सकेगा.हल्दिया से साहेबगंज के बीच मल्टीमोडल हब का निर्माण किया जायेगा. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा मेरे मंत्रालय का सबसे ज्यादा काम झारखंड से जुड़ा हुआ है. चाहे वो कोयला, खनन या ऊर्जा है. यहां की सरकार में उत्साह है, और आने वाले दिनों में यह प्रथम श्रेणी का राज्य बनेगा. किसी देश के प्रगति में मिनरल वेल्थ का अहम स्थान होता है. इस साल 30 नये खानों में खनन का काम शुरू होगा. 

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 105 साल पहले जमशेदजी ने झारखंड में संभावनाएं देखी थी. उनका निर्णय सही था. झारखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन इतिहास बदलने वाला है. आज हम स्मार्ट सिटी की बात करते हैं लेकिन जमशेदपुर दुनिया के कई स्मार्ट सिटी से बेहतर है. सांस्कृतिक रूप से देखे तो झारखंड काफी समृद्ध राज्य है लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि राज्य की ज्यादातर आबादी गरीबी में जी रही है. राज्य में खेल के समृद्ध परंपराओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कि आदिवासी हॉकी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतते आये हैं.

समय बीतने के साथ ही देश के कई राज्यों में अलग राज्य करने की मांग उठऩे लगी. लोग अपना अलग राज्य देखना चाहते थे और खुद शासन करने की इच्छा व्यक्त करने लगे. नयी सरकार अच्छा काम कर रही है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड का तीसरा स्थान है. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में झारखंड की स्थिति काफी मजबूत है जल्द ही यहां सर्विस सेक्टर में ग्रोथ दिखेगा. राज्य में शहरीकरण की काफी संभावनाएं है. देश के पश्चिमी राज्य तेजी से विकास किये हैं जबकि पूर्वी राज्य अभी भी प्रगति के दृष्टिकोण से देखा जाये तो पीछे है ऐसे में तीव्र गति से काम किये जाने की संभावनाएं है. 

वेदान्ता  ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, यह मेरे लिए घरवापसी है. मेरा बचपन हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में गुजरा है. मुख्यमंत्री ने जब मुझे फोन किया था तो उनके आवाज में जोश था, विश्वास था. अनिल अग्रवाल ने कहा झारखंड में प्रयोग के तौर पर मैं इस साल 5000 करोड़ का निवेश करूंगा. पूरा शहर दीवाली मना रहा है. राज्य में जो माहौल बना हुआ है उसका फायदा सबको उठाना चाहिए.

अदानी ग्रुप के राजेश अदानी भी सम्मेलन में शामिल हुए. अदानी ग्रुप ने इस दौरान एलान किया कि उनका समूह अगले पांच साल में राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा, जिससे अच्छी संख्या में नौकरी के अवसर बनेंगे.

 आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड 1990 से निवेशकों का सबसे पंसदीदा राज्य रहा है. यहां  की सरकार प्रोएक्टिव है. उन्होंने कहा कि आदित्य बिरला कंपनी राज्य सरकार को 6000 करोड़ की रॉयल्टी व टैक्सी देती है.

जापानी राजदूत केनजी हीरान्तसु ने कहा झारखंड और जापान का रिश्ता बहुत पुराना है. हम यहां 33,000 लोगों को ट्रेनिंग प्रदान करेंगे. जापानी कंपनियां झारखंड निवेश के लिए तैयार हैं. हमारी कई कंपनियां झारखंड में सीएसआर गतिविधियों में हिस्सेदारी ले रही हैं. 

 समिट को संबोधित करते हुए टाटा संस के रतन टाटा ने कहा, झारखंड मेरे लिए बेहद अहम है. जमशेदपुर में मैंने पहली नौकरी की और जिंदगी के छह साल झारखंड में ही गुजारे. उन्होंने कहा भारत बदलाव के मुहाने पर खड़ा है. झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य है. मैं अपने समकालीन उद्यमियों को कहना चाहूंगा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं.

 

 



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com