Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,15 Feb 2017 08:02:49 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - गुरूवार से रांची के खेलगांव में शुरु हो रहे दो दिनों के ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में झारखंड सरकार और विभिन्न कंपनियों के बीच तकरीबन साढे तीन लाख करोड से भी अधिक के निवेश के लिए MOU हो सकता है। इसके लिए बडे बडे औद्योगिक घरानों के मालिक और प्रतिनिधि झारखंड आ रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी कहा है कि सरकार उन्हीं निवेशकों के साथ MOU करेगी जो धरातल पर उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इस सम्मिट में जो भी निवेश होगा उसमें
16 और 17 फरवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास का अबतलघु, मध्यम और ग्राम उद्योग पर स्पेशल फोकस होगा।क का सबसे बडी ड्राम प्रोजेक्ट मोमेंटम झारखंड के तहत ग्लोबल इंवेस्टर सम्मिट होने जा रहा है। राज्य में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री देश विदेश में कई दौरे कर उद्योगपतियों से पास जाकर और मिलकर उन्हें झारखंड में निवेश करने के आमंत्रित किया था। अब बारी निवेशकों की है। जिसके लिए राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड ने अपने पलकें बिछा दी है। भव्य तरीके से रांची सजी हुई है। इस ग्लोबल इंवेस्टर सम्मिट में सरकार को उम्मीद है और जितने अब तक निवेश के प्रस्ताव है उसके मुताबिक साढे तीन लाख से चार लाख करोड के आसपास MOU होंगे। पूर्व में हुए MOU में कई कंपनियों के पहले चरण के MOU की अवधि खत्म हो रही है इनके साथ अब दूसरे चरण का MOU होगा। जो करीब एक लाख 70 हजार करोड के आसपास का है। एक लाख 80 हजार करोड के पहले चरण के MOU होंगे। कुछ और कंपनियों से साथ भी बडी संख्या में MOU हो सकते हैं। जिसमें अमेरिकी कंपनी हाइपर लूप ही एक लाख करोड के निवेश के लिए एमओयू कर सकती है। अभी तक जिन प्रमुख कंपनियों के साथ MOU होना तय लग रहा है। इनमें कुछ इस तरह है।
कंपनी उद्योग निवेश
------------------- ------------------- ---------------------
अडाणी ग्रुप पावर प्लांट-एसएनजी 50 हजार करोड
भूषण पावर एंड स्टील स्टील एवं पावर 25 हजार 6 सौ 38 करोड
खेतान होल्डिंग पावर सोलर पावर 10 हजार करोड
जेएस डब्ल्यू लिमिटेड स्टील व पावर 35 हजार करोड
टाटा स्टील लिमिटेड विस्तारीकरण 24 हजार करोड
आधुनिक पावर पावर 6 हजार करोड
क्वालो ग्लोबल एबी(स्वी़डन) आधारभूत संरचना 17 हजार 3 सौ करोड
क्वालो ग्लोबल एबी(स्वी़डन) सोलर पावर 5 सौ करोड
एस्सार पावर एमपी लिमिटेड खनन 11 सौ करोड
एस्सेल इंफ्रा हाउसिंग 5 हजार 7 सौ करोड
वेदांता लिमिटेड 1 एमटी हाट मेटल 17 सौ करोड
वेस्ट बंगाल पावर माइनिंग 38 सौ 50 करोड
डेवलपमेंट कारपोरेशन
- आरइसी पावर इंफ्रास्ट्रक्चर 30 हजार करोड
- रिसाइकिल रिफ्यूज सोलर अर्बन 13 हजार करोड
इंटरनेशनल लिमिटेड
- स्काइवे सिस्
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.