Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,14 Feb 2017 09:02:38 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - हजारीबाग के पूर्ब सांसद यसवंत सिन्हा ने रामगढ के भुरकुंडा बाज़ार अतिकर्मन मुदा पर लिया सज्ञान , भुरकुंडा बाज़ार काफी पुराना बाज़ार है यहाँ लोग काफी लम्बे समय से CCL और रेल की जमीन पर अबेध तरीका से काफी लम्बे समय से रहते आ रहे है लोगो की कई पीढ़िया भुरकुंडा बाज़ार में खत्म हो गए लेकिन इन अबेध बसे लोगो को कभी हटाने का प्रयाश न सीसीएल किया और न ही रेल ,अब अबेध तरिका से बाज़ार में जो काफी लम्बे समय से रह रहे थे उन्हें रामगढ जिला प्रशासन ने अतिकर्मन किये जगह को चिन्हित किया था और लोगो को नोटिश भी दिया था की 14 फ़रवरी से जिला प्रशासन का बुलडोजर चलेगा ,इसलिए सभी चिन्हित जगह को 13 फरवरी तक खाली कर दे , भुरकुंडा के वाय्पारी लोग सहित जो बर्षो से भुरकुंडा में अबेध जगह को कब्जा कर रह रहे लोगो को अपनी अस्याना और रोजीरोटी पर आफत के बादल घिरते नजर आने लगा ,लोगो ने यसवंत सिन्हा से गुहार लगाया ,यसवंत सिन्हा ने लोगो की गुहार सुना और आज के दिन 14 फ़रवरी को ही बाज़ार में रामगढ जिला प्रशासन का बुलडोजर चलना था जो ,नहीं चला यसवंत सिन्हा भुरकुंडा पहुचकर सभा कर लोगो को कहा हम आपके साथ है यह पर कोय बुलडोजर नहीं चलेगा .
यसवंत सिन्हा ने कहा कुछ दिन पहले प्रशासन के दुवारा भुरकुंडा बाज़ार को उजड़ा जा रहा है , प्रशासन का कहना है बाज़ार के पुराना सड़क जो काफी सकिरण है उसे चोडा किया जाएगा ,सड़क के बीचो -बिच से तीस -तीस फिट यानि 60 फिट चोडी की जाएगी , जिसमे पूरा का पूरा बाज़ार उजड़ जाएगा ,जब हमें यह सूचना अपने लोगो से पता चला तो हमने तुरंत एक कमेटी बना डाली और रामगढ जिला अदय्च को पूरी जानकारी लेने भुरकुंडा भेजा ,और हमने हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा से भी बात किया और रामगढ जिला प्रशासन से भी बात किया कुछ ऐसा होना चहिये जिससे सड़क भी चोडी हो जाए और भुरकुंडा बाज़ार भी नहीं उजड़े ,
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.