top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


'जवाब दो हिसाब दो' स्वराज इंडिया की विशाल रैली

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,12 Feb 2017 09:02:12 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में स्वराज इंडिया ने एक विशाल और अनोखी रैली हुई। हज़ारों की संख्या में दिल्ली का जन सैलाब 'जवाब दो हिसाब दो' रैली में उमड़ा। दिल्ली के कोने कोने से आये लोगों ने पूरे रामलीला मैदान को बसंती रंग से पाट दिया। आम रैलियों से अलग मुख्य मंच के आलावा दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर 11 जनमंच बने थे। इन जनमंचों से दिल्ली के लोगों ने अपनी समस्याएं लोगों के सामने रखी और "तीन सरकार तीनों बेकार" के नारे लगाए।

रामलीला मैदान की 'जवाब दो हिसाब दो' रैली को संबोधित करते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि सारी सरकारें कालाधन और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर विफल रही है। सहारा बिडला पेपर के केस में जाँच कराने की बजाए मुद्दे को दबाने की कोशिश की गयी। इस रैली को ऐतिहासिक बताते हुए शांति भूषण जी ने कहा कि स्वराज इंडिया ने लोकतंत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है।

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने कहा – “आज हम लोग इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान में इकठ्ठा हुए हैं। ये रामलीला मैदान है जो तख़्त पर बैठाता भी है और जरुरत पड़ने पर तख़्त को उखाड़ कर भी फेंक देता है। आज दिल्ली के कोने कोने से लोग यहाँ आए हैं। जिन्हें हम आम आदमी, आम औरत और आम इन्सान कह रहे हैं। ये आम आदमी पिछले 1 महीने से कह रहे हैं "जवाब दो हिसाब दो।"


कॉन्ट्रैक्ट टीचर की समस्या आज भी जस की तस है। जब लोगों ने आवाज़ उठाई तो उप मुख्यमंत्री ने सामंती तरीके से डराने धमकाने का काम किया। देहात की उपेक्षा अब भी जारी है। अनधिकृत कॉलोनी वालों में किसी को मालिकाना हक नहीं मिला। नशामुक्ति का वादा कर शराब की समस्या को और बढा दिया। 399 शराब की नई दुकानें खोल दी। सिर्फ दिल्ली सरकार की बात नहीं है, केंद्र सरकार के अधीन वाली महिला सुरक्षा और डीडीए की समस्या वैसी ही बनी हुई है। दिल्ली की एमसीडी ने सफाई और स्वच्छता का काम नहीं किया। कूड़ा, प्रदूषण और बीमारियों से दिल्ली का बुरा हाल है। आज दिल्ली कह रही “तीन सरकार, तीनों बेकार”।”


दिल्ली के लोगों ने आज हाथ उठा कर तीनों सरकार की नाकामी के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया। दिल्ली नगर निगम को लोगों ने “रिजेक्ट” किया, कहा “बाहर जाओ; दिल्ली सरकार को “रिकॉल” किया , कहा “वापस आओ” और एलजी वाली केंद्र सरकार से की “रिफार्म” की माँग, कहा “सुधर जाओ”।


योगेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि “एमसीडी के चुनाव आ रहे हैं, आप चुनाव लड़ोगे। विधानसभा चुनाव में आप को 70 में से 67 सीटें मिली। 250 से ज्यादा वार्ड में आपको विधानसभा के लिए पूरा बहुमत मिला। लेकिन दिल्ली आज आपको नकार रही है। दिल्ली के लोगों ने आप की सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पास किया है और वापस बुलाया है। इसी रामलीला मैदान पर राईट टू रिकॉल की बात करते थे। आज दिल्ली आपकी सरकार को रिकॉल कर रही है। मैं चुनौती देता हूँ कि अगर आपकी पार्टी एमसीडी इलेक्शन में 136 वार्ड भी जीत गयी तो हम अपनी माँग वापस ले लेंगे, अगर नहीं तो आप दिल्ली की गद्दी छोड़ देंगे।”


योगेन्द्र यादव ने आगे कहा कि “दिल्ली की जनता अब कोई विकल्प चाहती है। खाली घृणा, गुस्से और दूसरों को रिजेक्ट करने से काम नहीं चलेगा। हमारी जिम्मेदारी है कि हम दिल्ली को स्वच्छ और साफ़-सुथरा बनाएं, एक नया एजेंडा दें, एक नई राजनीति की शुरुआत करें। स्वराज इंडिया दिल्ली की 272 सीटों पर 272 सच्चे, अच्छे और स्वार्थ से परे लोगों को एमसीडी में लाएगी। “साफ़ दिल, साफ़ दिल्ली” का सन्देश लेकर स्वराज इंडिया दिल्ली एमसीडी के चुनाव में उतरेगी।”

रैली का संचालन स्वराज इंडिया के संरक्षक प्रोफ़ेसर आनंद कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने किया।

रामलीला मैदान में निम्नलिखित 11 मुद्दों के मंच लगाए गए जहाँ से कि दिल्ली के आम लोगों ने बदलाव लाने की कसम के साथ हुँकार भरी।

1. युवा और रोज़गार
2. महिला सुरक्षा
3. नशे और शराब
4. दिल्ली की स्वच्छता
5. दिल्ली देहात
6. रेहड़ी पटरी
7. झुग्गी झोपड़ी
8. अनाधिकृत कॉलोनी
9. ऑटो एवं टैक्सी
10. ट्रांसपोर्ट
11. कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी

 



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com