Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,12 Feb 2017 08:02:38 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि अगर भारतीय टीम पुणे में 23 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देगी तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। गांगुली ने यहां ‘टेटले सुपर ग्रीन टी’ की नई रेंज लांच करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘हां, आस्ट्रेलिया के लिये बहुत मुश्किल सीरीज होगी। जैसा कि मैंने कहा है, मैं क्रिकेट में भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन अगर भारत ने इसे 4-0 से जीत लिया तो मुझे हैरानी नहीं होगी। ’’
भारत को 2012 से किसी टीम ने नहीं हराया है, यह पूछने पर कि घरेलू मैदान में भारत ने इस तरह का दबदबा कैसे बनाया है तो 113 टेस्ट मैचों के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वही चीज जिसने भारत को हमेशा से पिछले 25 वर्षों में घरेलू मैदान पर हावी बनाया है, स्पिनर गेंदबाज। एक के बाद एक अच्छे स्पिनर आते रहे हैं। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह मेरे समय में थे, अब रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी भी स्पिनर को गेंद दे दो, आप इसे अमित मिश्रा को दे दो, वह आपको मैच जीता देगा। आप युजवेंद्र चहल को गेंद दे दो, वह आपको मैच जीता देगा। आप आफ स्पिनर जयंत यादव को गेंद दे दो, वह आपको मैच दिला देगा। इसलिये यह एेसा ही है - स्पिन। भारत में आपको स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना होगा और जीतने के लिये अच्छी स्पिन गेंदबाजी करनी होगी, यह बिलकुल सरल बात है। ’’
गांगुली की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान में पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 2001 श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। पूर्व कप्तान ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वह शारीरिक रूप से काफी अच्छा है और बतौर बल्लेबाज शानदार है।’’ गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली सभी प्रारूपों में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो यह टीम के लिये आसान होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह समय की बात है। महेंद्र सिंह धोनी शानदार रहे हैं। इतने वर्षों में जो धोनी ने किया है, वह लाजवाब है और यह जिंदगी का चक्र है कि किसी को किसी की जगह लेनी होती है। जिंदगी में हर अच्छी चीज की जगह कोई और ले लेता है। ’’
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.