Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,12 Feb 2017 07:02:02 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : तमिलनाडु की राजनीति में खींचतान जारी है. ओ पन्नीरसेल्वम की तरफ विधायक और समर्थकों की संख्या बढ़ रही है. लगातार बैठकों का दौर जारी है. गोल्डन बे रिसॉर्ट में शशिकला अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं.
इससे पहले शशिकला ने आज महिला कार्ड खेला और कहा कि राजनीति में महिलाओं का आना कठिन है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए खुद को लोकतंत्र का पक्षधर बताया. उन्होंने कहा, हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं सभी विधायक मेरे साथ हैं. हमने उनके साथ बातचीत की है. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि कुछ लोग क्यों दूसरी तरफ जा रहे हैं. एक महिला के लिए राजनीति में आना बेहद मुश्किल है. मुझे अभी जैसा महसूस हो रहा है वैसा पहले कभी नहीं हुआ. हां अम्मा के साथ भी यही हुआ था और उनके साथ मैंने भी इसे महसूस किया था.
शशिकला चिंतित हैं साफ है कि वह ओ पन्नीरसेल्मव को मिलते समर्थन से परेशान हैं. यही नहीं उन्होंने राज्यपाल को भी जल्द से जल्द समय देने के लिए कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने राज्यपाल को लगभग धमकाते हुए कहा, अगर उन्होंने हमें जल्दी समर्थन साबित करने का मौका नहीं दिया तो उनके खिलाफ भी आंदोलन होगा. पन्नीरसेल्वम को अबतक 10 सांसद और 6 विधायकों का समर्थन मिल चुका है. पाला बदलकर इस खेमे में आये कई नेताओं का कहना है कि कई लोग डर से वहां रूके हैं जबकि वो पन्नीरसेल्वम का साथ देना चाहते हैं. लड़ाई सिर्फ मुख्यमंत्री की कुरसी की नहीं है साफ है कि पार्टी पर कब्जे को लेकर भी युद्ध जारी है. जयललिता के निधन के बाद शशिकला ने धीरे- धीरे पार्टी को टेकओवर कर लिया. अब वह मुख्यमंत्री की कुरसी पर बैठना चाहती हैं. पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफे के कुछ दिनों बाद विरोध के सुर तेज किये. उन्होंने कहा, दबाव में आकर मुझे इस्तीफा देना पड़ा. न सिर्फ राजनीतिक पार्टी और आम लोग अब साऊथ सुपरस्टार कमल हासन समेत कई अभिनेता और अभिनेत्री भी इस लड़ाई में कूद रहे हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.