Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,11 Feb 2017 06:02:25 pm | Updated Date: Sat ,11 Feb 2017 08:02:32 pm
अखिलेश और राहुल गांधी ने जारी किया संकल्प पत्र
समाचार नाऊ ब्यूरो लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गठबंधन करके चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने आज अपना 10 सूत्रीय साझा संकल्प पत्र जारी किया. सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां साझा प्रेस कांफ्रेंस में ‘प्रगति के 10 कदम, प्रतिबद्घ हैं हम' संकल्प पत्र जारी किया.
इस संकल्प पत्र में युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिये रोजगार की गारंटी देने, किसानों को कर्ज से राहत, सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम दिलाना, एक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन और शहरी गरीबों को 10 रुपये में दिन का भोजन देने, महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत और पंचायत तथा स्थानीय चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, पांच साल तक हर गांव में बिजली, पानी और सड़क की उपलब्धता सुनिश्चित कराना शामिल है.
इसके अलावा कक्षा नौ से 12 तक की सभी छात्राओं और मेधावी छात्रों को मुफ्त साइकिल, दलित तथा पिछडे वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त घर, प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ती फोर-लेन सड़क बनवाना तथा छह प्रमुख शहरों में मेट्रो चलाना, लाभपरक योजनाओं में अल्पसंख्यकों तथा पिछडों को आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी देना और तेज और असरदार कार्रवाई के लिये पुलिस का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य भी इस संकल्पपत्र का हिस्सा हैं.
राहुल और अखिलेश ने कहा कि इस संकल्पपत्र को हम दोनों ने मिलकर बनाया है. कांग्रेस और सपा की सरकार बनने पर इन 10 फैसलों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा.
राहुल ने इस मौके पर कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि यूपी में युवाओं की सरकार आये। विजन की सरकार आये. बाकी पार्टियां नींव की बात नहीं कर रही हैं. हमने ये जो 10 बिंदु रखे हैं, यह यूपी के विकास की नींव बन सकते हैं. हमारी कोशिश होगी कि उत्तर प्रदेश में सबकी सरकार बने और हर व्यक्ति को लगे कि यह सरकार उसकी है.''
सपा-कांग्रेस गठबंधन भविष्य में भी बरकरार रहेगा, इस सवाल पर राहुल ने कहा कि यह साझा विजन का भी गठबंधन है. हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल करने नहीं आये, बल्कि यूपी को बदलने भी आयें हैं. पिछले पांच साल में यह मूलभूत रुप से बदला है. मेरे के लिये यह एक साझा विचारों की साझीदारी है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.