Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,08 Feb 2017 10:02:00 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - मोमेंटम झारखण्ड जैसे कार्यक्रम से भविष्य तय होगा झारखण्ड का इसके अलावा इसके कई दूरगामी परिमाण भी देखने को मिलेंगे । ये बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आज धनबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद कही । इससे पूर्व धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित आजसू के एक दिवसीय कार्यक्रम में समर्थकों की जुटान देखने को मिली । जहाँ मंचीय संबोधन के दौरान सुदेश ने सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संसोधन को राज्य हित के विपरीत करार देते हुए सरकार पर अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य नही करने का आरोप लगाया और संगठन को मिशन 2019 के लिए मजबूत करने का आह्वान कार्यकर्ताओ से किया ।
जबकि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा कैशलेश कार्यक्रम और कल धनबाद में आयोजित डिजिधन मेले पर चुटकी लेते हुए कहा की सबसे पहले सरकार को पूर्व में की गयी घोषणाओं और योजनाओ के क्रियान्वयन पर पहले फोकस करना चाहिए और जो योजनाये दिल्ली में सक्सेस हो जाये वो झारखण्ड में भी सक्सेस हो यह जरुरी नही समय पर परिस्थितियां दोनों जगहों की बहुत मायने रखती है ।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.