Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,06 Feb 2017 08:02:34 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : राजद अध्यक्ष ने दावा किया कि गाेवा और पंजाब में भाजपा की हालत पस्त है. यूपी में भी भाजपा का सफाया होने जा रहा है. भाजपा की बची-खुची ताकत को हम पोछ-पाछ कर खत्म कर देंगे. रविवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यूपी में विधानसभा का चुनाव नहीं है. यह देश का चुनाव है. इसमें भाजपा का सफाया होना भी तय है. अखिलेश की नेतृत्व में सरकार बनेगी.
अमित शाह से संंबंधित प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि शाह को तो कोई नॉलेज ही नहीं है. आरक्षण में जब धार्मिक आधार है ही नहीं तो इसकी चर्चा क्यों वे कर रहे हैं. जब वे आरक्षण के मामले में पकड़े गये हैं तो अब धार्मिक आधार की चर्चा करने लगे हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी भारत के ट्रंप साबित हो रहे हैं. उधर, ट्रंप के निर्णय को कोर्ट ने रोक लगा दिया है. इधर, नमो के कार्यकाल भी समाप्त होने की ओर है.
इन्होंने जितने भी वायदा किया, किसी को पूरा नहीं किया. इस साल की बजट भी बदतर है. नोटबंदी की वजह से कितने लोग तबाह हो गये. लालू प्रसाद ने कहा कि देश की विकास के लिए एक भी काम इनसे नहीं हो रहा है. अब वे लोगों को कौशल विकास के नाम पर बढ़ई और लोहार बना रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है. दूसरी ओर देश के व्यापारी और आम लोग बुरी तरह से परेशान हैं. इस ओर उनकी नजर नहीं जा रही है.
एक मोर उड़ गया और दूसरे को लौटा दिया : लालू प्रसाद के आवास पर मोर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक मोर तो उड़ गया और दूसरे को वन विभाग को वापस कर दिया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में वन विभाग ने मोर को छोड़ा है. अब भी दूसरे मकान के परिसर में माेर है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.