Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,05 Feb 2017 01:02:27 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो किसानों के कड़ी मेहनत के बाद भी उनके द्वारा उपजाए सब्जियों के सही दर न मिल पाने पर इनके साथ कई राजनितिक पार्टिया एक के बाद एक कर अपनी राजनीती चमकाते सामने आ रहे है ,इसी को लेकर जेएमएम के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने विभागीय मंत्री के आवास पर टमाटर बरसाए और जमकर विरोधी नारे लगाए
मौके पर JMM महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया ने कहा की हमने पूर्व में ही सरकार को सुचना दी थी पर सरकार चेत नही रही , और दुर्भाग्य है की यहाँ 1 भी कोल्ड स्टोर नही है , फसल बर्बाद हो रहा है ,और किसानों का बुरा हाल है, जिसके विरोध में हमने टमाटर बरसाए है , सरकार कुम्भकरण की नींद सोई है किसानों को आत्म हत्या करने की नौबत आ गयी है , प्रशासन द्वारा हमारे साथ व्यवहार किया गया है , निश्चित रूप से मोर्चा इस दुर्व्यवहार का जवाब देगी , और सब्जी विक्रेताओ को एकजुट कर आंदोलन को उग्र करेगी।
एक तरफ जहाँ सरकार गरीब मजदूर और किसानों के हित में काम करने और गरीबो को लोन के माध्यम से कुशल होने और गरीबी मिटाने की बात करती है , वही दूसरी तरफ राज्य के किसान कड़ी मेहनत के बाद भी भूखो मर रहे है , ऐसे में देखना यह होगा की क्या सरकार इन गरीबो के लिए क्या कुछ विकल्प निकालए है या फिर इसी तरह किसानों का आंदोलन बरकरार रहता है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.