Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,05 Feb 2017 12:02:45 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत घुटवे में लगभग 2 करोड़ की लागत से बने प्रखंड स्तरीय अस्पताल यूपीए और एनडीए नेताओं के आपसी मतभेद के कारण बेकार पड़ी हुई है 2 वर्ष पूर्व बेरमो के विधायक सह राजय सरकार के मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा यह अस्पताल का निर्माण कराया गया था जिस क्षेत्र की जनता ओं में खुशी की लहर थी लेकिन जैसे ही बेरमो के पूर्व विधायक के हारने के बाद वर्तमान विधायक भाजपा के योगेश्वर महतो उफॆ बाटुल के विधायक बनतेही पूर्व मंत्री के द्वारा किए गए शिलान्यास व अस्पताल इन दो नेताओ के आपसी मतभेद की भेंट चढ़ गई जब वर्तमान विधायक से बात किया गया मीडिया के द्वारा तो वर्तमान विधायक का कहना है की यह अस्पताल सही जगह पर नहीं है और यह ठेकेदारी के लिए बनाया गया है वही इस मुदे पर डुमरी विधायक का कहना है कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए
अस्पताल बनकर तैयार है इसे जल्द से जल्द खुलवाने का काम करना चाहिए वर्तमान विधायक को अगर इसमें golmaal होतातो अस्पताल नहीं बनती यह गलत राजनीति का शिकार हो रहा अस्पताल ।वही वरतमान विधायक का कहना है कि इसकी जगह पर दूसरा अस्पताल बनाया जाएगा जब पूछा गया कि इस असपताल का क्या होगा तो विधायक का कहना है की पूर्व विधायक समझे यह क्या होगा ज व स्थानीय लोगों से बात की गई तो ग्रामीण का कहना है की पूर्व मंत्री के द्वारा यह hospital जनता की मांग करने पर मिली थी लेकिन वर्तमान विधायक के गलत राजनीति का शिकार हो गया यह अस्पताल जनता विधायक को इस मनमानी की सजा चुनाव में देगी जबकि वर्तमान विधायक कि सोच के कारण जनता सफर कर रही है एनडीए और युपिए नेताओं की लड़ाई में कुल मिलाकर जनता को नुकसान हो रही है क्योंकि पूर्व से ही चंद्रपुरा प्रखंड अस्पताल विहिन है जिला प्रशासन भी इस पर मौन साधे हुए है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.