Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 10:02:45 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो लखनऊ : उत्तरप्रदेश में लड़कियों के मोबाइल नंबर 50 रुपये से 500 रुपये के बिकते हैं. ये नंबर मोबाइल रिचार्ज करने वाले आउटलेट के द्वारा ही बेचा जाता है, जहां वे कभी न कभी अपना मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए पहुंच चुकी होती हैं. अंगरेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने इस संबंध में खबर दी है और लिखा है कि लड़कियों की सूरत व सुंदरता के हिसाब से उनके मोबाइल नंबर के दाम लगाये जाते हैं. इन नंबरों को खरीद कर लोग फिर फोन कर लड़कियों को परेशान करते हैं. अखबार की खबर के अनुसर, महिला पुलिस हेल्पलाइन 1090 पर आयी शिकायतों से इन नंबरों को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा है कि महिला हेल्पलाइन पर 15 नंवबर 2012 से 31 दिसंबर 2016 के बीच कुल 661129 शिकायतें दर्ज करायी गयीं, इनमें 582854 शिकायतें टेलीफोन पर परेशान करने से जुड़ी थीं. यानी पिछले चार वर्षों में कुल 90 प्रतिशत फोन कॉल महिलाओं को फोन पर परेशान किये जाने से जुड़ी थीं.
ज्यादातर फोन करने वाले पुरुष महिलाओं को फोन पर यह कह कर लुभाने की कोशिश करते हैं कि हमें आपसे दोस्ती करना है. इन पुरुषों को यह नंबर उन मोबाइल रिचार्ज दुकानों से मिलता है, जहां वह युवती या महिला अपने फोन को रिचार्ज कराने पहुंचती हैं. दुकान वाले रिचार्ज के लिए दिये गये नंबर को नोट कर रख लेते हैं और फिर उसे पैसे लेकर दूसरों को बेचते हैं. अखबार ने अपनी खबर में लिखा है कि सामान्य शक्ल की लड़की का नंबर 50 रुपये में बेचा जाता है.
कुछ मोबाइल फोन रिचार्ज दुकानदारों के हवाले से इसकी पुष्टि भी की गयी है, जो स्वीकार करते हैं कि ऐसा किया जाता है और लड़की का मोबाइल नंबर उसके जान-पहचान वालों को बेचा जाता है. दर्ज शिकायतों में सबसे ज्यादा 582854 फोन पर परेशान करने की हैं. उसके बाद 46, 471 शिकायतें सार्वजनिक स्थलों पर छेड़छाड़ किये जाने की है. सोशल साइट पर दुर्व्यवहार की 10063 शिकायतें हैं, घरेलू हिंसा की 9873 शिकायतें व विविध प्रकार की 1498 शिकायतें हैं. राज्य के बड़े शहरों में फोन पर दुर्व्यवहार की सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं. लखनऊ, कानपुर सिटी, इलाहाबाद, वाराणसी व आगरा में ऐसी शिकायतें सबसे ज्यादा दर्ज की गयी हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.