Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 10:02:46 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - माओवादियों के हाथ से छूटता चतरा और पलामू के सीमाव्रती इलाकों में उग्रवादियों ने फिर खुनी खेल की शुरुवात कर दी। टीपीसी नक्सली संगठन के पैदा होने के बाद चतरा से माओवादीयों का सफाया ही माना जा रहा था... हाथ से फिसल चुके गढ़ को फिर से वापिस पाने की फिराक में जुटा माओवादियों के मनसूबे फिर से सर उठाने लगे है। इसी के तहत चतरा के प्रतापपुर प्रखंड के डुमरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह गंझू की हत्या कर दी गयी। इस दौरान एक और व्यक्ति की हत्या की गयी जिसकी पहचान नही हो पायी है।
दरअसल मुन्ना टीपीसी में सक्रीय सदस्य रह चुका है। एक साल पहले नक्सली होने के आरोप में चार माह की सजा भी काट चूका है। उसके बाद माओवादियों ने निशाना बनाया और मौका मिला सरस्वती पूजा के अवसर पर गाँव वालो के कहने पर उसके ही ओर से आयोजित ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम।माओवादियों ने इसी कार्यक्रम को टारगेट किया, ताकि टीपीसी के समर्थक की हत्या लोगों की मौजूदगी में कर दहशत को फिर से फैलाया जा सके। कार्यक्रम से सोने की बात कह मृतक मुन्ना भीड़ से बाहर निकाला, इस दौरान वो चाय पिने लगा, जहां पहले से घात लगाए दो-तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुन जब तक लोग दौड़े देखा मुन्ना और एक व्यक्ति खून से सने जमीं पर पड़े है। आननफानन में सड़क खराब होने की वजह से चतरा के बजाय परिजन सा जिला मुख्यालय मेदिनीनगर रवाना हुए... पर रास्ते में ही डुमरवार पंचायत के पंसस मुन्ना गंझू ने दम तोड़ दिया। इसकी मौत से अब दोनों संगठनो में वर्चस्व के लिए खुनी खेल होने के अंदेशा से ग्रामीणों में दहशत का मौहाल है। जो पुलिस के लिए पर पाना बड़ी चुनौती है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.