Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


कृषि विकास-आर्थिक संरचना और युवाओं का विकाश देश के बजट का आधार- जेटली

By ?????? ??? ?????? | Publish Date: Wed ,01 Feb 2017 11:02:02 am |


देश की सरकार ने आम बजट पेश कर दिया कृषि विकास पर जोर आर्थिक संरचना का विकास और युवाओं को लेकर कौषल विकास का कार्यक्रम बजट के मूल आधार में रहा है। आम बजट को लेकर सरकार ने अपना पक्ष रखा और कहा कि इस बजट से देश को दिशा मिलेगी। बजट पेश करते हुए फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा की इससे देश को दिशा मिलेगी - छोटे उधमियो के साथ आम जन को टेक्स में रियायत दी गई है ,  पीएम नरेन्द्र मोदी ने बजट को देश के लिय निर्णायक बजट कहा है और कहा की इससे देश को दिशा मिलेगी

बजट के जो मुल बिन्दु है वे निम्न हैं। 

कृषि को लेकर 
किसानों को श्रृण से राहत के लिए काम करेंगे 
पांच साल में कृषि उत्पादन को दो गुना करेंगे
10 लाख करोड का इंतजाम कृशि क्षेत्र के लिए किया गया हीै 
बुआई के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए कृशि बीमा योजना षुरू की गयी है 
2017.18 के लिए 9 हजार करोड की राषि बीमा के लिए रखी गयी है 
ग्रामीण संरचना को विकास को लेकर जोर दिया है। 
फसल बीमा अब 30 प्रतिषत के बजाय 40 प्रतिषत के होगा 
बापू के सपनों को पूरा करेन के लिए सरकार ग्रामीण संरचना को बढाऐंगे 
1 करोड परिवार कोगरीबी उन्मूलन का काम करेंगे उन्हे उपर उठाऐंगे 
किसानों की कमाई को दोगुना करने के लिए सरकार संकल्पित है 
8 हजार करोड से डेयरी का विकास होगा 


सिचाईयोजना का ेलेकर सरकार 5 हजार करोड और देगी 
2017-18 के लिए कृषि विकास दर 4.1 प्रतिषत रहने की उम्मीद है 
कच्चे मकानों को खत्म कर नए मकान के लिए 1 करोड घर बनाऐंगे 
1 मई 2018 तक 100 प्रतिषत विघुति करण का काम पूरा करेंगे 
कोशल विकास को लेकर 45सौ करोड की राषि ग्रामीण क्षेत्रो को दिया जाएगा 
खुले में शौंच मुक्त गांवों को पाइप से पानी देने की योजना होगी 
2022 तक 5 लाख लोगों को राजगीर कार्य हेतु प्रक्षीण दिया जाएगा
प्रधानमंत्री गा्रीमण सडक योजना के लिए 27 हजार करोड 

युवा  शिक्षा को लेकर तेजी से काम किया जाएगा 
माघ्यमिक षिक्षा को जोर दिया जाएगा 
अईसीटी योजना को बढावा दिया जाएगा 
शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर और तेजी से काम किया जाएगा 
राश्ट्रीय परीक्षा नियंत्रण संस्था की स्थापना होगी 
2017-18 में 4 हजार करोड से ज्ञान अर्जन योजना संकल्प योजना षुरू होगी 
साढे चार कारोड युवाओ को बाजार स्तरीय कौषल का प्रषिक्षण दिया जाएगा 
कपडा चमडा और पर्यटन को लेकर ज्यादा काम किया जाएगा 
अतुल्य भारत योजना को षुरू किया ाजएगा 
सबका साथ सबका विकास योजना को षुरू किया जाएगा 
स्वास्थ और पोषाहार येाजना को षुरू किया जाएगा 
नेशनल इंट्रेस टेस्ट का गठन किया जाएगा 
गर्भवती महिला को 6 हजार सीधे उनके खाते में भेजाा जाएगा 
आवास श्रृण के लिए प्रधानमंत्री बीमा ोजना भी षुरू किया है 
कुश्ठ और खसरा को समाप्त करेन का लक्ष्य सरकार ने रखा है
प्रतिवर्श 5 हजार नए एमबीबीएस की की सीट की स्थापना की जाएगी 
सरकार में भारत में षिक्षा और चिकित्सा के लिए संकल्पित हे 
जेनरिक दवाओं केलिए और बढावा दिया जाएगा 
झारखंड में एक एम्स की स्थापना होगी 
अल्पसख्यक योजना के लिए पैसे की बढोत्री की गयी हे 

रेलवे सडक और परिवहन देश की विकास हे 
1 लाख 31 हजार का बजट को रखा गया है 
रेलवे का फोकस यात्री की सुरक्षा
यात्री सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड से सुरक्षा कोश की स्थापना करेगी 
मानव रहित क्रासिंग को समाप्त किया ाजएगा 
अगले 3 साल में 10 प्रतिषत का अतिरिक्त राशि जोडा जाएगा 
3500 किमी नई रेल लाईन का विस्तार किया जएगा 
पर्यटन और तीर्थ स्थलों के लिए नई ट्रेन षुरू की जाएगी 
लिफट और स्कलेटर को भी स्टेश्नों की बढोत्तरी की जाएगी 
रेलवे को प्रतिस्पर्घा में लाकर खडा करना होगा 
ईटीकट पर सर्विस टैक्स को समाप्त किया गया है 
मैट्रो को लेकर नई रेल अधिनियम बनेगा 
पीपीपी मोड में बढोत्तरी होगी 
7 हजार स्टेशनों पर स्ट्रीट लाइट लेगेगी 
आईआरसीटीसी बाजार में कंपनी की तरह लिस्ट होगी 

सडकों के विस्तार के लिए तेजी से काम किया जाएगा 
2लाख 1 हजार 387 करोड के निवेष आ लक्ष्य
1 लाख 50 हजार गांव तक आप्टिकल फायर को लगाया जाएगा 
उर्जा क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा 
तीन तेल भंडार इकाई को शुरू किया जाएगा 
बीकानेर और उडीसा में नया भंडार गृह की स्थाना होगी 
हाईवे के विकास के लिए 64 हजार करोड का प्रप्रस्ताव है
नए फूड प्रोसेषिंग युनिट की स्थापना की जाएगी  

डिजिटल लेन देन से देष में वित्तीय प्रबंधन आसान होगा 
भीम ऐप से लेन देन की योजना सरल हई है 

किरोसिन मुक्त राज्य और जिला बनाने का लक्ष्य है 
गैस सिलेंडर को लेकर भी तेजी से काम किया जा रहा है 
लोगों को पासपोर्ट बनवाने में दिक्कत होती है। 
रेल पर आरक्षण के लिए सेना के लोगों को लाइन लगाने की आवष्यकता नहीं होगी
आर्थिक अपराध के लिए नई नियमावली बनाया जाएगा 
जो लोग पैसा लेकन नहीं देते उनकी संपत्ति को जब्त करने का नियम बनाया गया है 
चम्पारण सत्याग्रह को स्वर्ण वर्शका स्मरण उत्सव मनाया जाए



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com