Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,20 Jan 2017 10:01:46 am |
कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक वनडे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज दो-दो रिकॉर्ड अपने नाम किये. पहला तो उन्होंने वनडे में छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और दूसरा उन्होंने वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ दिया है.
धौनी आज तूफानी पारी खेलते हुए 122 गेंद पर 134 रन बनाये. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जमाये. चौथे विकेट के लिए धौनी और युवराज सिंह के बीच 256 रनों की साझेदारी बनी और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. धौनी ने आज जैसे ही अपना चौथा छक्का जमाया वैसे ही उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडम मैकुलम के 200 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये. धौनी 200 या उससे छक्का जमाने के मामले में भारत के पहले बल्लेबाज हैं. वनडे में धौनी के नाम अब 203 छक्के हो गये हैं. धौनी से आगे अब क्रिस गेल (238),जयसूर्या (270) और पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी 351 छक्कों के साथ टॉप पर हैं.
इसके अलावा धौनी ने अपने वनडे कैरियर में अब तक 285 मैच में 10 शतक और 61 अर्धशतक की मदद से 9250 रन बना लिये हैं. आज जैसे ही उन्होंने 106 रन बनाये वैसे ही उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के 9221 रन को पीछे छोड़ दिया. वनडे में सबसे अधिक शतक के मामले में धौनी दुनिया के 16वें और भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं.
भारत की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज में अजहरुद्दीन (9284), राहुल द्रविड (10889), सौरव गांगुली (11363) और सचिन तेंदुलकर (18426) हैं. वनडे में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है. धौनी अगले मैच में अगर 25 रन और बना लेते हैं तो वो अजहर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.