Breaking News
By ?????? ??? ?????? | Publish Date: Sat ,14 Jan 2017 01:01:31 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - राजद प्रमुख लालू यादव के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मकर संक्रांति का बहु प्रतिक्षित भोज का आयोजन किया गया दिन के साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुए इस भोज में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया | भोज के लिये लालू-राबड़ी आवास में खास तौर पर व्यवस्था की गई है | चुरा –दही खाने के लिए रावडी आवास पर सैकड़ो लोग एक साथ एक पंगत पर नजर आये भोज शुरू होते ही लालू खुद अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ भोज की व्यवस्था का जायजा लेते दिखे | लालू के भोज में विधानसभा अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी लालू के आवास पर आयोजित भोज में शामिल होने पहुंचे | लालू ने दोनों को खुद से दही परोसा तो उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ीदेवी ने दोनों को सब्जी परोसा जितने लोग लालू आवास के अंदर हैं उससे अधिक लोग बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं भोज में आए लोगों के खाने और उनके स्वागत का कमान लालू यादव ने संभाला हुआ है इसके साथ ही वे भीड़ को भी नियंत्रित करने में जुटे हैं | लालू के आवास पर श्याम रजक, संजय सिंह समेत जदयू के कई नेता भी पहुंचे हैं | मकर संक्रांति के अवसर पर लालू ने दो दिनों का भोज दिया है | पहले दिन सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता के खाने का इंतजाम किया गया है. भोज के लिए लालू ने भाजपा के नेताओं को भी निमंत्रित किया हैहालांकि भाजपा के नेता लालू के आवास पर पहुंचेंगे इसकी संभावना कम है. भोज में आए लोगों को दही, चूड़ा, सब्जी, गुड़ और तिलकुट परोसा जा रहा है |
वही मकर –संक्रांति के मौके पर बिहार के उप –मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य और देश वासियों को बधाई देते हुए कहाँ की यह भोज का आयोजन सार्वजनिक है यह काफी समय से किया जाता रहा है हमारा दरवार सब दिन सभी के लिए खुला रहता है मकर-सक्रांति का पर्व हमारे राज्य और हमारे परिवार को के लिए काफी महत्वपूर्ण है वही चुरा –दही के भोज में बिहार के मुखिया नितीश कुमार भी सम्मलित हुई
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.