Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,14 Jan 2017 12:01:25 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रामगढ - देश भर में मनाये जाने वाले मकर सक्रांति के पर्व को बिभिन्न राज्यों में आलग -आलग नामो से मनाया जाता है पंजाब में लोहड़ी केरल में पोंगल आसाम में बिहू तो झारखण्ड में टुसू के नाम से यह त्यौहार मनाया जाता है ।
प्रदेश के इकलौते सिद्ध पीठ रजरप्पा में मकर सक्रांति का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया आज अहले सुबह से ही झारखण्ड के अलावे दूसरे प्रदेशो भैरवी और दामोदर के संगम में स्नान कर रहे है लोग । मकर सक्रांति के अवसर पर मनाया जाने वाला त्यौहार में टुसू को लेकर अछि भीड़ देखि गयी टुसू को लेकर ग्रामीण महिलाओ व युवतियो ने परम्परागत तरीके से लोक गीत गाते हुए दामोदर एंव भैरबी के संगम स्थल में जाकर टुसू बिसर्जित किया इस अवसर पर आने वालो का ताता लगा रहा ग्रामीण महिलाये टुसू को लेकर रात भर उपवास रखकर उसे सजाती एवं पूजा करती है फिर दुसरे दिन उसे बिसर्जित करती है मंदिर में पूजा आर्चना कर यह मांगती है की बर्ष भर बर्ष अछी हो जीससे कृषक आपने खेतो में अछि पैदावार कर सके इस मौके पर एक महिला ने टुसू के महत्वा को बताया--
नये वर्ष का यह पहला त्योहार सूर्य उपासना का पर्व है इस दिन सूर्य सिंघ राशी से मकर राशी मे प्रवेश करता है जीससे सूर्य दक्षिणायन से उत्रायण हो जाता है | रामगढ जिले के ग्रामीण इलाको की युवतीया टुसू को लेकर स्थानीय भाषा मे गीत गाते हुये प्रदेश के एकलौते सिद्ध पीठ रजरप्पा मे विसर्जन के लिय जाती है | रजरप्पा के दामोदर एंव भैरवी नदी के संगम मे टुसू विसर्जित करने का विशेष महत्व होता है क्योकी यहा दामोदर का प्रवाह उत्रायण होता है | इस दिन रजरप्पा मंदिर मे भी दूर दाराज से आने वाले स्राधाळूओ का जमावडा लगा रहता है क्योकी इस दिन के बाद से ही वर्ष भर के शुभ कार्य सुरु हो जाते है |
इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी ने बताया की .. टुसू पर्व पुरे राज्य मे मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष रूप से मनाया जाता है| रजरप्पा मे विसर्जन का खास महत्व है क्योकी यहा भैरवी और दामोदर का संगम है तथा दामोदर का उत्रायन प्रवाह होना भी इस स्थान के महत्व को बढाता है | स्थानीय लोगो का मानणा है की मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा करने से वर्ष भर सुख समरिद्धी एंव मंगल कामना होता है क्योकी दामोदर को द्वापर गंगा की उपाधी मिली है | इस दिन खास कर पश्चिम बंगाल से श्रद्धाळू ज्यदा संख्या मे आते है ।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.