Breaking News
By ?????? ??? ?????? | Publish Date: Thu ,12 Jan 2017 01:01:38 pm |
आभार !!लखनऊ से राजेंद्र कुमार!!
विधानसभा चुनाव में बसपा चुनाव प्रचार के पुराने तरीके को बदल रही है. इस बार लोकप्रियता के हर नुस्खे को पार्टी आजमायेगी. रैलियां होंगी, इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती हेलीकॉप्टर से जायेंगी. प्रत्याशी रोड शो भी करेंगे. पहली बार बसपा प्रदेश में आक्रामक पोस्टर कैंपेन चलायेगी. इसके साथ ही व्हाट्सअप से एक से डेढ़ मिनट की वीडियो क्लिप के जरिये अखिलेश सरकार की खराब कानून व्यवस्था की सच्चाई जनता को बतायी जायेगी. बसपा नेता कहते हैं कि पोस्टर कैंपेन के लिए बसपा ने बहन जी को आने दो... पंच लाइनवाले 10 पोस्टर तैयार कराये हैं. बसपा की प्रचार सामग्री को देख कर लगता ही नहीं है कि यह वही पार्टी है, जिसने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में बेअसर पोस्टर और वीडियो से चुनाव लड़ा था. बसपा के पोस्टरों और वीडियो क्लिप को चुनाव आयोग की अनुमति मिलने ही जारी करेगी.
नये तेवर में चुनाव पोस्टर : मायावती ने आक्रामक पोस्टर कैंपेन के लिए 10 अलग-अलग तरह के पोस्टरों का चयन किया है. पार्टी के हर पोस्टर की पंच लाइन बहन जी को आने दो रखी गयी है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.