Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,12 Jan 2017 12:01:30 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अपनी ही पार्टी के नेताओ के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी को लेकर विपक्ष की हवा में किसी को बहने की जरूरत नहीं है. अगर किसी को आपत्ति है, तो हम खुले मंच पर बात करने को तैयार हैं. सरकार का दरवाजा हमेशा खुला है. आदिवासी के नाम पर राजनीति करनेवालों को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन व सरलीकरण का जो काम किया गया है, वह राज्यहित में है. इसको लेकर अर्जुन मुंडा ने भी सुझाव दिया है. मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के भाषण के बाद बैठक को संबोधित कर रहे थे.
हमारी नीति व नीयत साफ : मुख्यमंत्री ने कहा : हमारी नीति व नीयत साफ है. कुछ लोग हैं, जो आदिवासी के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. आदिवासियों को गरीब बना कर उनके नाम पर अपने स्वार्थ की रोटी सेंक रहे हैं. ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा : धारा के विपरीत तैर कर दिखाना ही जीत कहलाता है, लेकिन विरोधी की ही हवा में बहना कोई चालाकी नहीं है. घर में कई तरह के विवाद होते रहते हैं. भाजपा में भी कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद होना अच्छा नहीं है.
जनता सबकुछ देखती है : मुख्यमंत्री ने कहा : कोई राजनीतिक क्षेत्र में आया है, तो उसको यह सोचना चाहिए कि वह जनता के बीच है. जनता सबकुछ देखती है. कुछ लोग हैं, जो अपना निजी एजेंडा पार्टी पर लागू करना चाहते हैं, जिन्हें कार्यकर्ता कभी भी बरदाश्त नहीं करेंगे. हम लोगों ने जनता के बीच जाने का फैसला लिया है और विरोधियों की हवा को अपनी ओर मोड़ने में भाजपा के लोग सक्षम हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.