Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,11 Jan 2017 01:01:17 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज विमुद्रीकरण के मुद्दे पर तालकटोरा स्टोडियम में आयोजित जन वेदना सम्मेलन के अपने समापन संबोधन में न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्री पर एक बार फिर करारा राजनीतिक हमला बोला, बल्कि उनकी नकल भी उतारते नजर आये. राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी नकल उतारने की कोशिश करते हुए दिखे. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी का मोदी का एलान अमिताभ बच्चन की फिल्मों की डायलॉग की तरह था. उन्होंने कहा कि मोदी अमिताभ बच्चन की तरह फिल्मी डाॅयलोग बोलते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की फिलॉसिफी रही है कि डराओ मत, जबकि अन्य की फिलॉसिफी है कि डरो और डराओ. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने क्या किया? कहा कि मेरा नाम नरेंद्र मोदी है और मैं तुमसे तुम्हारी (किसान) की जमीन छिन सकता हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि यह देश अक्लमंद देश है. अंगरेजों को भगाया है. चांद तक मिशन भेज दिया है. करोड़ों लोग लाइन में हैं. लोग लाइन में खड़े दिखे, क्या आपने वहां किसी भ्रष्ट आदमी को देखा. भ्रष्ट लोगों ने बैंक के बैकडोर से अपना काम कर लिया.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सोचा जब आर्मी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है, तो उन्होंने भी गरीबों व किसानों पर कर दिया. जैसे, डॉयलोग होता है, वैसे ही पीएम ने किया और कहा मित्रो, ये जो जेब में 500 एवं 1000 रुपये का नोट है, अब ये कागज का हो गया है कागज. राहुल गांधी ने कहा कि राम नाम जपना, गरीबों का माल अपना, ये फिलॉसिफी है इनकी, सूट-बूट की सरकार है, इसी से आपको लड़ना है.
जैसे डायलॉग अमिताभ बच्चन की फिल्मों में होता है, वैसे डायलॉग नरेंद्र मोदी जी ने दिया. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत फैला कर आइएसएस और भाजपा देश को बर्बाद कर रही है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.