Breaking News
By ?????? ??? ?????? | Publish Date: Mon ,09 Jan 2017 01:01:52 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती समारोह की सफलता बिहार के अंदर की क्षमता को दर्शाता है. इस आयोजन की सफलता से बिहार की छवि बाहर में अच्छी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की छवि प्रदेश के बाहर के लोग खराब नहीं कर रहे हैं. राज्य के अंदर के कुछ लोगों की वजह से बिहार की छवि बाहर में बिगड़ी है. साथ ही प्रकाश पर्व के समारोह के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमीन पर बैठने के मसले पर सीएम नीतीश ने कहा कि मुख्य समारोह में मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं हुआ.
मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं
मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में लोक संवाद कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद नीतीश कुमार पत्रकारों काे संबोधित कर रहे थे. लालू प्रसाद के नीचे बैठने को लेकर विवाद पर सीएम नीतीश ने कहा कि मुख्य समारोह में मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं हुआ. आयोजनकर्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी था. लालू जी ने भी इस पर ठीक ही बयान दिया है. वे वहीं बैठ कर प्रसन्न थे. कोई ऊपर बैठक कर मत्था टेका है क्या? क्या यह सिख समाज की परंपरा है? सिख में सब जमीन पर बैठता है. मंच पर बैठे थे, वे भी जमीन पर ही थे.
चंद लोगों की सोच और नजरिया नहीं बदल सकती
नीतीश कुमार ने कहा कि एक ही साथ पंजाब के तीन प्रतिद्वंदी प्रकाश पर्व में आये. अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरेंद्र सिंह और प्रकाश सिंह बादल ने प्रशंसा किया. बादल ने तो कहा कि हम पंजाब में भी ऐसा नहीं कर सकते थे और ये लोग जमीन पर बैठक को लेकर परेशान हैं. इसे ही कहते हैं सोच. चंद लोगों की सोच और नजरिया बदल नहीं सकती है. इनमें थोड़ा बहुत तो बदलाव लायें. हम प्रार्थना करते हैं कि इनमें कुछ तो बदलाव आये.
बिहार की छवि बिहार के बाहर के लोग खराब नहीं कर रहे हैं. राज्य के अंदर के कुछ लोगों की वजह से बिहार की छवि बाहर में बिगड़ी है. पता नहीं बिहार को बदनाम करने में उनको क्या आनंद मिलता है? वे तरह तरह की मीन मेख निकालते रहते हैं. इसके पूर्व उन्होंने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए सबों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन से तय हो गया कि बिहार में धार्मिक तौर पर कोई भेदभाव नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना सफल और भव्य आयोजन हुआ. इसमें बिहार सरकार के साथ-साथ आमलोगों की भागीदारी हुई. मैं इस तरह की मीन मेख निकालने वालों से कहेंगे कि थोड़ा सुधरिये. बिहार दूसरी दिशा में जा रहा है. इसके लिए
हमलोगों ने कितना प्रयास किया.
नोटबंदी पर लालू प्रसाद के आंदोलन और जदयू द्वारा इसकी समीक्षा संबंधी प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू जी और कांग्रेस के साथ है तब ही न महागंठबंधन की सरकार चल रही है. इस मुद्दे पर कोई प्रश्न नहीं है. नोटबंदी के साथ हमलोगों ने बेनामी संपत्ति और कालेधन पर कार्रवाई की बात किये हैं. शराबबंदी का पीएम ने समर्थन किया है. गुजरात में भी यह लागू है तो इसका प्रसार होना चाहिए. 21 की मानव श्रंखला के बाद 23 को हमलोग कोर कमेटी की बैठक होगी. इसके लिए आपलोग एजेंडा तय नहीं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.