Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


लालू के जमीन पर बैठने को लेकर बोले नीतीश, मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं

By ?????? ??? ?????? | Publish Date: Mon ,09 Jan 2017 01:01:52 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती समारोह की सफलता बिहार के अंदर की क्षमता को दर्शाता है. इस आयोजन की सफलता से बिहार की छवि बाहर में अच्छी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की छवि प्रदेश के बाहर के लोग खराब नहीं कर रहे हैं. राज्य के अंदर के कुछ लोगों की वजह से बिहार की छवि बाहर में बिगड़ी है. साथ ही प्रकाश पर्व के समारोह के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमीन पर बैठने के मसले पर सीएम नीतीश ने कहा कि मुख्य समारोह में मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं हुआ. 

मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं
मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में लोक संवाद कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद नीतीश कुमार पत्रकारों काे संबोधित कर रहे थे. लालू प्रसाद के नीचे बैठने को लेकर विवाद पर सीएम नीतीश ने कहा कि मुख्य समारोह में मंच पर बैठने का निर्णय यहां से नहीं हुआ. आयोजनकर्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी था. लालू जी ने भी इस पर ठीक ही बयान दिया है. वे वहीं बैठ कर प्रसन्न थे. कोई ऊपर बैठक कर मत्था टेका है क्या? क्या यह सिख समाज की परंपरा है? सिख में सब जमीन पर बैठता है. मंच पर बैठे थे, वे भी जमीन पर ही थे. 

चंद लोगों की सोच और नजरिया नहीं बदल सकती
नीतीश कुमार ने कहा कि एक ही साथ पंजाब के तीन प्रतिद्वंदी प्रकाश पर्व में आये. अरविंद केजरीवाल, कैप्टन अमरेंद्र सिंह और प्रकाश सिंह बादल ने प्रशंसा किया. बादल ने तो कहा कि हम पंजाब में भी ऐसा नहीं कर सकते थे और ये लोग जमीन पर बैठक को लेकर परेशान हैं. इसे ही कहते हैं सोच. चंद लोगों की सोच और नजरिया बदल नहीं सकती है. इनमें थोड़ा बहुत तो बदलाव लायें. हम प्रार्थना करते हैं कि इनमें कुछ तो बदलाव आये. 

बिहार की छवि बिहार के बाहर के लोग खराब नहीं कर रहे हैं. राज्य के अंदर के कुछ लोगों की वजह से बिहार की छवि बाहर में बिगड़ी है. पता नहीं बिहार को बदनाम करने में उनको क्या आनंद मिलता है? वे तरह तरह की मीन मेख निकालते रहते हैं. इसके पूर्व उन्होंने प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए सबों को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन से तय हो गया कि बिहार में धार्मिक तौर पर कोई भेदभाव नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना सफल और भव्य आयोजन हुआ. इसमें बिहार सरकार के साथ-साथ आमलोगों की भागीदारी हुई. मैं इस तरह की मीन मेख निकालने वालों से कहेंगे कि थोड़ा सुधरिये. बिहार दूसरी दिशा में जा रहा है. इसके लिए
हमलोगों ने कितना प्रयास किया. 

नोटबंदी पर लालू प्रसाद के आंदोलन और जदयू द्वारा इसकी समीक्षा संबंधी प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू जी और कांग्रेस के साथ है तब ही न महागंठबंधन की सरकार चल रही है. इस मुद्दे पर कोई प्रश्न नहीं है. नोटबंदी के साथ हमलोगों ने बेनामी संपत्ति और कालेधन पर कार्रवाई की बात किये हैं. शराबबंदी का पीएम ने समर्थन किया है. गुजरात में भी यह लागू है तो इसका प्रसार होना चाहिए. 21 की मानव श्रंखला के बाद 23 को हमलोग कोर कमेटी की बैठक होगी. इसके लिए आपलोग एजेंडा तय नहीं 



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com