Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,08 Jan 2017 11:01:02 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो - आज खगौल स्थित जगजीवन स्टेडियम में महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल एकादस तथा रोटरी क्लब चाणक्य तथा पटना सिटी की संयुक्त टीम के साथ एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल श्री डी के गायेन की कप्तानी में पूर्व मध्य रेल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोटरी क्लब एकादस को 5 विकेट से हरा कर कप पर कब्जा कर लिया।
महाप्रबंधक एकादस की ओर से सबसे ज्यादा रन श्री सत्येंद्र कुमार dy CSTE/Con ने बनाये। उन्होंने 35 शानदार रन बनाये और अविजित रहे। नितिन कुमार / मंडल यांत्रिक अभियंता, सोनपुर ने 33 रन बनाये। टॉस जीत कर रोटरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोटरी क्लब की पुरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 113 रन बना कर आउट हो गयी। जवाब में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए महाप्रबंधक एकादस की टीम ने रोटरी क्लब को धरासायी कर दिया। रेलवे की टीम ने शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी तथा फील्डिंग का नमूना पेश किया।
महाप्रन्धक की टीम की ओर से दानापुर मंडल के मरेप्र श्री आर के झा ने 2 विकेट लिए।सभी विजेताओं को माननीय शिक्षा मंत्री श्री अशोक चौधरी ने महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल श्री डीके गायेन की गरिमामयी उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह के दोस्ताना खेल आयोजनों से आपसी सद्वाव बढ़ता है तथा एक संस्था को दूसरी संस्था को समझने का मौका मिलता है। मौक़ा मिलने पर आगे भी वे इस तरह के दोस्ताना मैच का आयोजन करना चाहेगे।इस अवसर पर मैन आफ दि मैच श्री नितिन कुमार , डीएमई, सोनपुर, बेस्ट बैट्समैन सत्येद्र कुमार , डिप्टी सीएसटीई/कॉन तथा बेस्ट बॉलर श्री आर के झा , मरेप्र दानापुर घोषित किये गए।इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री टी पी सिंह, सीएसटीई श्री सुखेन देब, सीएमई श्री अनिल शर्मा, sdgm श्री संजीव मित्तल, सिडब्लू ई श्री ए के चंद्रा, cste/con श्री राजेश कुमार , अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल प्रियदर्शी सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।विदित हो कि इस मैच का आयोजन रोटरी क्लब के " गिफ्ट आफ लाइफ " प्रोजेक्ट को प्रोमोट करने के लिए किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत रोटरी क्लब के द्वारा गरीब परिवार के ऐसे बच्चे जिनके दिल में सुराख है, का मुफ्त ओपरेशन कराया जाता है । अभी तक इस योजना के तहत 13 बच्चों का ओपरेशन कराया जा चुका है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.