top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


नोट बंदी में हर प्रपंच के बाद भी हार गए बेइमान

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,02 Jan 2017 04:01:09 am |


रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नोटबंदी से ईमानदारों की जीत हुई है. बेईमान हारे हैं. देश की जनता ने परेशानी के बाद भी सरकार के इस कदम का समर्थन किया है. इससे गरीब और अमीरों की खाई कम हुई है. देश और राज्य में राजस्व  बढ़ाने के लिए नकद का कम से कम प्रयोग जरूरी है. इसलिए प्रधानमंत्री कैशलेस स्कीम लाये हैं. देश को कैशलेस होने के लिए झारखंड को भी कैशलेस होना पड़ेगा. राज्य सरकार ने तय किया है कि 2017 में झारखंड डिजिटल हो जायेगा. इसमें राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की भागीदारी भी जरूरी है.

सीएम रविवार को खादी मेला परिसर में आयोजित डिजिधन कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जायेगा. गरीबों के लिए कई स्कीम चलायी जायेगी. डिजिटल पेमेंट से राजस्व बढ़ेगा : अलका तिवारी : नीति आयोग की सलाहकार अलका तिवारी ने कहा कि डिजिटल भुगतान काफी सरल और पारदर्शी है. इसका ट्रांजेक्शन रिकाॅर्ड होता है. इससे राजस्व की भी वृद्धि होगी. करों की चोरी रुकेगी. डिजिटल भुगतान के कई आसान तरीके भी हैं. 

बिना बैंक अकाउंट वाले भी इसका उपयोग कर सकते हैं. झारखंड डिजिटल क्रांति की ओर : आइटी सचिव : राज्य के आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि झारखंड डिजिटल क्रांति की ओर है. पूरे देश में सबसे तेजी से विकास इस राज्य में हो रहा है. इस कारण पूरे देश के पांच उपायुक्तों को प्रधानमंत्री ने कैशलेस व्यवस्था के लिए सम्मानित किया, इसमें दो झारखंड के हैं. झारखंड सरकार ने इसकी गति और तेज करने के लिए बीएसएनएल के 782 टावरों के संचालन का निर्णय लिया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में वाइ-फाई की सुविधा बढ़ सकेगी. 

14 अप्रैल को एक करोड़ पुरस्कार : एनपीसीआइ के राजेश प्रसाद ने बताया कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने लिए भारत सरकार ने कई तरह की प्रोत्साहन योजना चलायी है. 14 अप्रैल को पूरे देश स्तर पर ड्राॅ का आयोजन होगा. इसके विजेता को एक करोड़ रुपये दिया जायेगा. यूपीआइ, आधार आधारित पेमेंट, रुपे व यूएसएसडी के पेमेंट करने वालों को यह लाभ मिलेगा. इसके तहत 50 से लेकर तीन हजार रुपये तक पेमेंट कर सकते हैं. समारोह में इस स्कीम के प्रतिदिन का लॉटरी ड्राॅ हुआ. 

 

50 दिन के कष्ट से 50 साल आगे जायेगा देश : राधा मोहन सिंह

 

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के इस फैसले से लोगों को 50 दिन कष्ट जरूर हुआ है, लेकिन इससे देश 50 साल आगे जायेगा. इससे देश में बड़े पैमाने पर राजस्व आयेगा. यह पैसा गरीबों के कल्याण के लिए खर्च होगा. विकास का रास्ता खुलेगा.

ब्याज दर गिरेगी. बेघरों को घर मिलेगा. रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. केंद्र में मोदी सरकार बनने से पहले 2.5 करोड़ लोगों का खाता था. यह 25 करोड़ पहुंच गया है. 109 करोड़ लोगों का अाधार कार्ड बन गया है. पांच करोड़ लोग इ-वैलेट का उपयोग करने लगे हैं. श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष ने कहा कि नोटबंदी से कृषि प्रभावित हुआ है. लेकिन आंकड़ा इससे उलट है. झारखंड में पिछले साल रबी के मौसम में अब तक चार लाख हेक्टेयर में रोपा हुआ था. इस साल यह आंकड़ा सात लाख हेक्टेयर पहुंच गया है. पूरे देश में पिछले साल 545 लाख हेक्टेयर में खेती हुई थी, इस साल 583 लाख हेक्टेयर हो गयी है. 2016 युग परिवर्तन का वर्ष है. बीते साल कई ऐसे निर्णय लिये गये हैं, जिससे भारत की रूपरेखा तैयार होगी. मौके पर केंद्र सरकार के राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, मंत्री सीपी सिंह ने भी विचार रखे. 



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com