Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,28 Dec 2016 01:12:21 pm |
रांची समाचार नाऊ ब्यूरो : झारखंड में रघुवर दास की सरकार ने आज दो साल पूरे कर लिये. इस अवसर पर एक ओर सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगी है, तो विपक्ष आकड़ों को सामने रखकर राज्य के विकास के दावे को झूठला रहा है. विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास से 19 सवाल पूछे हैं. जिसमें मंत्रिपरिषद के गठन से लेकर सरकार की कई योजनाओं के ठप होने पर सवाल हैं.
विपक्ष के नेता हेमंत सोरेने ने मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित किये जाने वाले रंगारंग कार्यक्रमों को विफलताओं का लाश बताया और कहा कि विज्ञापन और घोषणा रूपी कफन से इसे ढंकने की कोशिश की जा रही है. राज्य में पिछले दो सालों में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिस पर सरकार ने चुप्पी साधे रखा. मेघालय के बाद सबसे अधिक अपराध दर यहां है. राज्य में हुई इतनी हत्या, बलात्कार , नागरिक असुरक्षा के बीच सरकार जश्न मना रही है.
हेमंत ने कहा, इन दो सालों में सरकार की उपलब्धि यही है कि क्राइम रेट में इजाफा हो गया, बेराजगारी बढ़ी है, अर्थव्यवस्था कमजोर हुई और उत्पादन घटा है. हेमंत ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में सीएम ऐसे कुटिल फैसले लेंगे जिससे राज्य में और तनाव बढ़ेगा, समस्याएं बड़ी होंगी खासकर झारखंडी समाज में तनाव उत्पन्न होगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.