Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,22 Nov 2016 10:11:10 am |
दुबई : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए. कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और वनडे रैंकिंग में भी चोटी पर रहे लेकिन टेस्ट रैंकिंग में कभी 10वें स्थान से उपर नहीं जा सके थे.
विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 167 और 81 रन बनाये जिससे वह पहली बार 800 अंक पार करके चौथे स्थान पर पहुंचे. वह 800 अंक पार करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली को विशाखापत्तनम टेस्ट से 97 अंक मिले. वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के जो रुट से 22 अंक पीछे हैं. मोहली टेस्ट में दमदार प्रदर्शन से वह रैंकिंग में और सुधार कर सकते हैं.
मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक पायदान चढ़कर नौवे स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के जानी बेयरस्टा चार पायदान चढ़कर 12वें और बेन स्टोक्स पांच पायदान चढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए जबकि रविंद्र जडेजा एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर है.
इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड पांचवें और मोईन अली 23वें स्थान पर पहुंच गए जिन्होंने क्रमश: एक पायदान और चार पायदान की तरक्की की. क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड की आठ विकेट से जीत में बल्लेबाजों को कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ. न्यूजीलैंड के ब्राडले जान वाटलिंग दो पायदान चढ़कर 36वें स्थान पर पहुंच गए. हेनरी निकोल्स तीन पायदान चढ़कर 79वें स्थान पर हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जीत रावल 60वें स्थान पर पहुंच गए. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के कोलिन डी ग्रांडहोम 61वें स्थान पर हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.