Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,22 Nov 2016 06:11:28 am |
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव का आज लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.
रामनरेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था, वे एक सामान्य परिवार से थे, उनके पिता एक शिक्षक थे. रामनरेश यादव ने कानून की पढ़ाई की थी और वे आजमगढ़ कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे थे.
यादव 1977 से 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वे जनता पार्टी के सदस्य थे, लेकिन बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गये. वे वर्ष 2011- सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के गवर्नर भी रहे थे. रामनरेश यादव सामाजिक कार्यों में रुचि लेते थे और वे समाजवादी नेता राजनारायण के करीबी थे. वे 1977 में आजमगढ़ से सांसद चुने गये थे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.