Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,15 Nov 2016 09:11:22 am |
रांची : झारखंड का स्थापना दिवस समारोह आज 15 नवंबर को राज्य की समृद्ध व विविध सांस्कृतिक विरासत की थीम पर मनाया जा रहा है. 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया था. बिरसा मुण्डा की जयंती भी 15 नवंबर को ही है. बिरसा मुण्डा को याद करते हुए प्रत्येक साल झारखंड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. विभिन्न जगहों पर एलइडी स्क्रीन लगाये गये हैं. मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी मौजूद हैं. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास कर रहे हैं. मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत समेत सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक भी मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज ही विशेष विमान से रांची पहुंचे हैं. रांची पहुंचते ही उन्होंने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मुख्य समारोह में शामिल होने मोरहाबादी मैदान पहुंचे.
मुख्य कार्यक्रम के दौरान 600 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं 25000 पोषण सखियों के बीच चयन पत्र तथा 375 रोजगार सेवकों व 2000 स्वयं सहायता समूह के बीच मेट किट व चयन पत्र का वितरण किया जायेगा. 5000 वनाधिकार पट्टा व 35 लाख मच्छरदानी का भी वितरण किया जायेगा. शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें गायिका सुनिधि चौहान समां बांधेगी. गोवा के 28 कलाकारों का दल नृत्य प्रस्तुत करेगा. समारोह में लोक गायिका मृणालिनी अखौरी व मुकुंद नायक भी मौजूद रहेंगे.
मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और खाद्य उपभोक्ता एवं संसदीय मामले के मंत्री सरयू राय नहीं शामिल हुए.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.