Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,09 Nov 2016 02:11:13 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो : हाल में राजनीति में कदम रखने वाले अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप ने सभी बाधाओं को पार करते हुए कांटे के चुनावी मुकाबले में अनुभवी नेता हिलेरी क्लिंटन को आज शिकस्त दी. उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई... मैं दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं.
ट्रंप ने हिलेरी को मात देते हुए चुनाव सर्वेक्षकों को हैरान कर दिया है. अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का सपना संजोए चुनावी मैदान में उतरी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी की उम्मीदें इस परिणाम के साथ ही टूट गईं. ट्रंप ने निर्वाचन मंडल के 288 मत हासिल करके शानदार जीत हासिल की जबकि हिलेरी को 215 मत मिले. राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को निर्वाचन मंडल के 538 मतों में से 270 मत हासिल करने की आवश्यकता होती है.
70 वर्षीय ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया, ओहायो, फ्लोरिडा, टेक्सास और उत्तर कैरोलिना जैसे राज्यों में शानदार प्रदर्शन करके चुनाव सर्वेक्षकों को गलत साबित कर दिया और जीत पर कब्जा कर लिया.
विजय प्राप्त करने के बाद अपनी विक्टरी भाषण में ट्रंप ने अमेरिकी जनता को धन्यवाद किया और उनके समर्थन के प्रति आभार जताया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत धन्यवाद से की.... उन्होंने कहा कि हिलेरी ने मुझे फोन किया और हमारी जीत
पर बधाई दी और मैंने उन्हें इस कांटे की टक्कर के लिए बधाई दी. अब समय आ गया है कि सभी अमेरिकी एकजुट हों.
ट्रंप ने कहा कि हिलेरी ने देश की बहुत सेवा की है. मैं उनका शुक्रियाअदा करता हूं. अब हम अमेरिकन डीम को पूरा करेंगे. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर देश का पुनर्निर्माण करेंगे. ट्रंप मंच पर पूरे परिवार के साथ आए और अपनी जीत में परिवार का भी योगदान बताया. इस अवसर पर उन्होंने अपने माता-पिता को भी याद किया और कहा कि हम एक बेहतर और शानदार अमेरिका बनायेंगे. ट्रंप ने मंच पर अपनी पत्नी का नाम लिया और उसे धन्यवाद दिया.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.