top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


पांच थाने के 47 बीट में बीट पेट्रोलिंग शुरू

By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,07 Nov 2016 07:11:38 am |


समाचार नाउ ब्यूरो रांची: राजधानी के पांच थाने कोतवाली, लालपुर, बरियातू, जगन्नाथपुर और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के 47 बीट में शुक्रवार से बीट पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है. इस अवसर पर  आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन डीजीपी डीके पांडेय ने किया.  इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस मित्र, पुलिस सखी के अलावा बीट पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए  डीजीपी ने कहा : झारखंड की राजधानी को सुरक्षित बनाना है. लोग अपना घर भी वहीं बनाना चाहते हैं, जो स्थान सुरक्षित है.

बिना सुरक्षा के राज्य और समाज का विकास नहीं हो सकता. बीट पुलिसिंग का मतलब है, आम जनता के लिए आम जनता के सहयोग से सुरक्षा का वातावरण तैयार करना. बीट पदाधिकारी का परिचय डीजीपी ने पुलिस मित्र और सखियों से भी कराया. डीजीपी ने कहा कि  पुलिस को रोजाना नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 


समाज में भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग लागू करने का प्रयास किया जायेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया शक्ति एप का प्रयोग अभी कम हो रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा. महिलाएं और युवती अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक शक्ति एप का प्रयोग करें. 


एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह ने भी बीट सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा : क्राइम कंट्रोल के लिए आज जनता की सहभागिता बढ़ाने का इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है. सीआइडी आइजी  संपत मीणा ने कहा, आम लोगों की सहभागिता से ही क्राइम कंट्रोल संभव है, लेकिन बीट में पुलिस सखियों की संख्या कम है. इसे बढ़ाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसएसपी रांची कुलदीप द्विवेदी ने कहा : राजधानी में बीट प्रणाली  डीजीपी के प्रयास से संभव हो सका है. रांची पुलिस की टीम ने इसके लिए बहुत मेहनत की है. कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रसाद ने कहा, डीजीपी ने बीट प्रणाली को शुरू कर क्राइम कंट्रोल की दिशा में एक मिसाल कायम की है. डीजीपी के इस कार्य की जितनी सराहना की जाये, वह कम है. कार्यक्रम में सिटी एसपी किशोर कौशल, राजधानी में पदस्थापित सभी डीएसपी, थाना प्रभारी के अलावा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे. 

 

क्या है बीट प्रणाली  

एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे क्षेत्र में विभक्त किया गया है. छोटे-छोटे क्षेत्र को बीट का नाम दिया गया. प्रत्येक बीट के लिए पुलिसकर्मी को बीट पदाधिकारी के रूप में नियुक्त कर दिया गया है. वे अपने-अपने बीट में गश्ती करेंगे. सूचनाएं एकत्र कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. बीट पदाधिकारी के सहयोग के लिए प्रत्येक बीट में पुलिस मित्र और सखी को रखा गया है. किसी बीट में  घटना होने पर संबंधित बीट पदाधिकारी ही केस का अनुसंधान करेंगे. बीट पदाधिकारी के काम की समीक्षा थाना प्रभारी प्रतिदिन करेंगे. 



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com