Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,07 Nov 2016 07:11:25 am |
समाचार नाउ ब्यूरो रामगढ के पूरबडीह में जंगली हाथियों का आतंक से ग्रामीण ख़ौफ़ के शाये में जी रहे है आये दिन जंगली हाथियों से ग्रामीणों की मौत हो रही है वही वन विभाग मौन है! ग्रामीणों के अंदर वन विभाग के अधिकारियो के प्रति रोष भड़क रही है गौरतलब है की झारखण्ड और बंगाल के बॉडर के बीचो -बिच पूरबडीह गावँ में हाथियो का आतंक अपने चरम स्थान पर है कियाकि आये दिन हाथियों के चपेट में आकर ग्रामीणों की जान जाती है
पूरबडीह के ग्रामीणों का कहना है की अब हमारे गावँ में धान की फसल पकने को है और कुछ दिनों के बाद फसल की कटाई सुरु की जाएगी लेकिन फसल की कटाई के पहले से ही एक हाथी का बच्चा जंगल में घूम रह है जिसे देख कर हम ग्रामोण के अंदर फसल को बर्बाद होने की डर सता रही है की कही हाथियों के द्वारा फसल को नुकसान न पहुचाये वही ग्रामीणों का कहना है की वन पाल ,फोरेस्टर ,रेंजर ,वन अधिकारियो तथा नेताओ की मिली भगत से जंगल में कई करोड़ो का नुकसान हो रहा है चन्दन के पेड़ो की अँधादुंद कटाई हो रही है जंगलो में आग लगाई जा रही ताकि वन अधिकारियो को अधिक अधिक मुनाफा हो सके लेकिन अधिकारि अपने मुनाफा के लालच में जंगल को समाप्त कर रहे है जिसके कारन जंगली हाथी गावँ की और आ रहे है और हमारी जानवरो और फसलो को काफी नुकसान पंहुचा रहे है और मुवाजा के नाम पर सिर्फ ग्रामीणों को ठगती है वन विभाग के द्वारा गावँ वालो को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है ना ही पटाका और ना ही कोई अन्य सुविधा
वही पूरबडीह के फोरेस्टर का कहना है की जब हाथी गावँ में आती है तो गाँव में जानवरो के साथ कई ग्रामीणों की जाने भी ले लेती है लेकिन उनको वन विभाग से मुआवजा दे दी गई है और अभी भी पूरबडीह में एक हाथी का बच्चा अभी भी है जो कभी कभी गाँव में आ जाती है वन विभाग के द्वारा हाथी को भागने के लिए फटाको का भी इंतजाम किया गया है हाथी भागने के एक ग्रुप को भी बुलाया गया है जो हाथियो भागने का काम करती है हमारी ग्रामीणों से अनुरोध है की रात के समय अकेले घर से ना निकले कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर जाये
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.