Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,07 Nov 2016 06:11:09 am |
समाचार नाउ ब्यूरो नयी दिल्ली : गतिमान एक्सप्रेस की सफल शुरआत के बाद रेलवे ने दिल्ली-हावडा और दिल्ली-मुंबई रुटों पर यात्रा की अवधि कम करने की दिशा में बहुत बडा कदम उठाते हुए इन रुटों पर ट्रेनों की रफ्तार बढाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की याजना बनाई है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 10,000 करोड रुपये की बतायी जा रही है.इस परियोजना में शामिल रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मिशन रफ्तार योजना के तहत देश भर में कुल 9000 किलोमीटर की प्रमुख रुटों पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार को 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने की दिशा में हमलोगों ने एक विस्तृत कार्य योजना तैयार किया है. हमलोग इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावरा जैसी दो अत्यंत व्यस्त रुटों पर काम करने के साथ की है.'' रेलवे ने हाल ही मेंं दिल्ली और आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस शुरू की है.
वर्तमान में दिल्ली-हावडा रुट पर प्रतिदिन लगभग 120 यात्री ट्रेनें और 100 के करीब मालगाडियां चलती है, कुछ इसी तरह 90 यात्री ट्रेन और इतनी ही मालगाडियां रोजाना दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर में भी चलती है.अधिकारी ने बताया, ‘‘एक बार इन दो प्रमुख रुटों पर ट्रेन की रफ्तार बढाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया, तो उसके बाद इन क्षेत्रों में और अधिक यात्री ट्रेनों की शुरआत करने की गुंजाइश होगी। इसके फलस्वरुप कुछ लोकप्रिय ट्रेनों में यात्रियों की प्रतीक्षा सूची कम हो जाएगी और इसी तरह की सुविधाएं वाली कई अन्य सेवाओं की भी पेशकश की जाएगी।'' इसमें रेलवे को आने वाली खर्चे के बारे में अधिकारी का कहना है कि इसकी गणना की जा रही है लेकिन संभवत: इन दो क्षेत्रों में इसकी लागत 10,000 करोड़ रुपये के करीब होगी.
इस मिशन में इन दो कॉरिडोरों के साथ देश के सभी जोन शामिल है और इस दिशा में काम जारी है.अभी वर्तमान में इन दो व्यस्त रुटों पर राजधानी और शताब्दी ट्रेनों समेत मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.अधिकारी ने बताया कि न सिर्फ यात्री ट्रेनें बल्कि मालगाडियां भी मिशन रफ्तार योजना से लाभान्वित होगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.