Breaking News
By samachar now bureau | Publish Date: Mon ,24 Oct 2016 01:10:59 pm |
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सरकारी व्हाट्सअप ग्रुप पर 40 हजार से ज्यादा कुंवारी लड़कियों ने शादी के लिए ऑफर दिया है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को देशभर से शादी के ऑफर मिल रहे हैं.....दरअसल, पथ निर्माण विभाग की ओर से एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिस पर लोग सड़कों की तस्वीर और शिकायत भेज सकते हैं और उसी आधार पर विभाग कार्यवाही करता है। पथ निर्माण विभाग के ग्रुप को लड़कियों ने उपमुख्यमंत्री का ग्रुप समझ कर निजी संदेश भेजने शुरू कर दिए। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को देशभर से लड़कियां शादी के ऑफर भेज रही हैं जिसपे आज बोलते हुए उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा के इस वाटसअप पे जो भी सिकायत आता है उसपे काम होता है उसपे दूसरा कुछ आता है उसपे धयान देने पे बिहार का काम कैसे होगा बिहार का विकाश कैसे होगा ध्यान उसपे नहीं है काम पे है चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा के मिडिया जिस जिस के सदी की बात करती है उनका सदी ही नहीं होता है जैसे राहुल गाँधी, सलमान खान. उन्होंने कहा के कम उम्र में यह जिम्मेवारी मिली है उसे पूरा करना है पूरा पर्यास करेंगे की बिहार का विकाश हो हमलोगों की भारतीय संस्कृति रही है और उसमे माता पिता ही यह सब देखने का काम करते है उन्होंने कहा के खुसी है की लोग हमें चाह रहे है लेकिन मेरा मानना है की हम अच्छे कम करेंगे तो चाहने वाले भी रहेंगे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.