- Home
- jharkhand
- News in detail
रघुवर का खुला पिटारा
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:09:05:20 AM / Thu, Mar 5th, 2015 |
आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2015-16 का बजट पेश किया. झारखंड में यह पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार का बजट है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. आइए जानें, इस बजट में क्या है खास:-
महिलाओं के लिए मुफ्त ड्राइविंग लाइसेंस,रांची में टूरिस्ट गाइड सेंटर बनेगा,100 पब्लिक ट्वाइलेट बनेगा, सभी पंचायतों में कस्तूरबा गांधी के आठवीं की छात्राओं को मुफ्त टैब, रांची-बोकारो एक्सप्रेस वे को मंजूरी,11 नए ट्रामा सेंटर्स बनेंगे,मुसाबनी में कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर बनेगाहर साल एक लाख नई नियुक्तियां होंगी,पुलिस सर्विस बोर्ड का गठन होगा,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्थापना होगी. पत्रकारों के लिए बीमा योजना और असाध्य रोगों के लिए मेडिक्लेम, प्रेस क्लब के निर्माण में सरकार सहयोग करेगी. रांची, हजारीबाग व पलामू में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.
जमशेदपुर में पारा मेडिकल कॉलेज खुलेगा. रांची में रिम्स को एम्स से भी बेहतर बनाया जाएगा. रांची में नई राजधानी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर होगा. सीएम विकास परिषद व आदिवासी विकास परिषद का गठन होगा. राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा. गुमला के अंजन धाम व बिरसा मुंडा की जन्मभूमि का विकास होगा. मांडर में कैंसर हॉस्पिटल, इटकी में मेडिकल सेंटर बनेगा. राज्य में 475 नए स्कूल्स खुलेंगे, हर पांच किमी पर उच्च विधालय बनेगा.
तिलका मांझी कृषि पंप योजना की शुरूआत की जायेगी जिसके तहत मुफ्त पंप दिये जायेंगे.गांवों में एपीएल परिवार को मुफ्त बिजली. उच्च न्यायालय के भवन का निर्माण राज्य के सत्रह जिलों में तेजस्विनी योजना की होगी. शुरूआत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए बीमा योजना वन्यप्राणी अपराध रोकने के लिए प्रकोष्ठ आदिम जनजाति के लिए पेंशन योजना. 234 लाईफ सपोर्ट एंबुलेंस की शुरूआत. खूंटी में बनेगी नॉलेज सिटी. रांची और खरसांवा में सिल्क पार्क बनेगा. 13 पॉलटेक्निक कॉलेजों का निर्माण.राज्य में खेल विवि की स्थापना होगी.
रांची विवि में पुरातत्व विभाग की स्थापना होगी. अहमदाबाद के तर्ज पर रांची में एनआइडी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन). प्रत्येक जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ होंगे. प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रामा सेंटर. मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना अगले साल से लागू होगी. ई ममता गर्भवती योजना लागू होगी. कच्चे समानों पर ढाई फीसद वैट. सभी प्रखंडों में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बनेंगे. जूता-मोजा खरीदने के लिए छात्रों को मिलेगा पैसा. गौ - तस्करी पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लगेगा. रांची, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका व देवघर स्मार्ट सिटी बनेंगे. रांची में मोनो रेल परियोजना शुरू की जोयगी.
Share
Related News
रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के
सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर
बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में
भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए
डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त
सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी
सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती
कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा
यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास
एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में
झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब