Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:13:04 PM / Sun, Aug 14th, 2016 |
रामगढ जिले के ॐ हेल्थ सेंटर की लापरवाही से गयी एक महिला की जान ,ॐ हेल्थ सेंटर का संचालक है डॉ सरद जैन ,उनकी पत्नी भी सोमिया जैन महिला डॉक्टर है और गोला से आये महिला का इलाज काफी लंबे समय से सोमिया जैन के दुवारा किया जा रहा था ,महिला प्रिग्नेटट थी और महिला का समय परिगनसि का पूरा होगा गया था और बच्चे को जन्म देने के लिये ॐ हेल्थ सेंटर में महिला भर्ती थी महिला ने बीती रात एक बच्ची को जन्म दिया वही डेलिभरी हो जाने के बाद महिला का काफी ब्लाडिंग सुरू हुवा और महिला की हालात ख़राब होते ही कुछ घंटो के बाद महिला की मौत अस्पताल में ही हो गयी ,
लेकिन डॉक्टर को समझ में आ गया की हमसे बहुत बड़ी लापरवाही हो गयी है ,डॉक्टर मामले में अपने को बचाने लिये महिला के परिजनों से बात की ,की महिला का काफी ब्लाडिंग हो रहा है और हमारे पास ब्लड नहीं है इन्हें तुरंत रांची बेदांता में रेफर करना होगा ,डॉक्टर ने अपने ही एम्बुलेंस में महिला को रेफर कर दिया जब महिला को बेदांता अस्पताल लाया गया तो बेदांता के डॉक्टर ने परिजनों को कहा इनकी मौत कुछ घंटे पहले हो गयी है ,यह बात सुनकर परिजनों के शरीर से आत्म ही बाहर निकल गया ,वही परिजनों ने
इस मामले को लेकर न्याय की गुहार रामगढ थाना में लगायी है ,परिजनों कहना है हमारी बेटी की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुवी है ,डॉक्टर ने इलाज के दरमियान नस कटने से काफी ब्लाडिंग हुवी और हमारी बेटी की मौत हो गयी ,डॉक्टर के इलाज में काफी लापरवाही हुवी है ,रामगढ थाने पहुँचकर परिजनों ने डॉक्टर सोमिया जैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ,वही रामगढ थाने में मामला दर्ज कर ली गयी है और रामगढ थाना प्रभारी सचिदानंद सिंह ने कहा डॉक्टर पर करवाई की जाएगी ,इस मामले में हमने जब ॐ हेल्थ सेंटर के डॉक्टर सोमिया जैन से बात की तो उन्होंने कहा हमने जब देखा बिल्डिंग हो रही है और हमने कैंडीसन को कन्ट्रोल कर बेदांता के लिये रेफर कर दिया ,कियोकि हमारे पास ब्लड बैंक की ब्यस्था नहीं है ,हमने अपनी एम्बुलेंस में महिला पेसेंट को बेदांता रेफर किया और काफी समय बीत जाने के बाद महिला की मौत हुवी है ,डॉक्टर ने कहा डेलिभरी के समय ब्लड होना यह प्राकीर्तिक प्रकिरिया होती है किसी को कम होता है और किसी को ज्यादा , परिजन जो आरोप लगा रहे है यह गलत है हमारे यह मरीज मौत नहीं हुवी है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.