कोडरमा में तेज रफ्तार फिर एक की जान ले ली। घटना कोडरमा के महतोआरा की है जहां ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। हादसा इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। जानकारी के मुताबिक एनएच 31 पर मोटरसाइकिल सवार हजारीबाग की ओर जा रहा था जबकि ट्रक विपरीत दिषा से आ रही थी और महतो आरा के पास सीधी टक्कर हो गयी। घटना के बाद आक्रोषित लोगो ने एनएच 31 को जाम कर दिया है और हंगमा किया मौके पर पहुची पुलिस ने जाम को हटवाया/