Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:21:06:39 PM / Sat, Sep 24th, 2016 |
जोड़ापोखर : रविवार की रात लोदना क्षेत्र के बरारी कोलियरी की 10 नंबर सीम स्थित सब-स्टेशन पर हरवे हथियार से लैस 25-30 की संख्या में डकैतों ने यहां कार्यरत सूबे के मंत्री अमर बाउरी के ससुर फैन ऑपरेटर लखन बाउरी की पिटाई कर दी. लुटेरों ने स्वीच ऑपरेटर लाल बहादुर राय, नाइट गार्ड जगरनाथ प्रसाद व सुखदेव साव को भी मारपीट कर बंधक बना लिया.
उसके बाद स्वीच रूम से 20 फीट व पंखा घर से 40 फीट केबल काट ले भागे. घायल कर्मियों को इलाज के लिए जेलगोड़ा अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद संयुक्त मोरचा के बैनर तले मजदूरों व नेताओं ने सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को बरारी कोलियरी की छह नंबर खदान स्थित प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कोलियरी का उत्पादन ठप रहा. मजदूरों ने आरोप लगाया कि पुलिस, सीआइएसएफ व प्रबंधन की लापरवाही से लुटेरों का मनोबल बढ़ गया है.
कहा कि सुरक्षा नहीं मिली, तो चक्का जाम करेंगे. वार्ता के लिए पहुंचे कोलियरी प्रबंधक परवेज आलम के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. मामले को लेकर सोमवार को प्रबंधन ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. प्रबंधक परवेज आलम ने बताया कि 60 फीट केबुल की लूट हुई है. उत्पादन ठप होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जोड़ापोखर थानेदार जय कृष्ण ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. आपराधियों पर जल्द कार्रवाई की जायेगी.
लखन बाउरी से मिले मंत्री अमर बाउरी के प्रतिनिधि
जेलगोड़ा अस्पताल में इलाज के बाद नुनूडीह स्थित आवास में रह रहे घायल लखन बाउरी से सोमवार को खेल मंत्री अमर बाउरी के प्रतिनिधि विनोद गोराईं मिले और हालचाल लिया. लखन बाउरी ने बताया कि चोरों द्वारा उन पर यह दूसरा हमला है. स्थानीय पुलिस व सीआइएसएफ की अनदेखी के कारण घटनाएं बढ़ी हैं. घटना से मंत्री को अवगत करा दिया जायेगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.