Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:02:18 PM / Sun, Aug 14th, 2016 |
पलामू किला को पलामू का धरोहर माना जाता है लेकिन यही धरोहर का अस्तित्व आज मिटता जा रहा है लगभग दो सौ साल वर्ष पूर्व इस किले का निर्माण राजा मेदनी राय ने करवाया था लेकिंन सरकार की उदासीन रवैया से आज यह किला खंडहर में तब्दील होता जा रहा है किले चारो ओर से टूट फुट और झाड़ियो का अम्बार लगा है फिर भी किसी की नज़र इस किले पर नही है। पलामू ज़िले के डालटनगंज मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पलामू किला यहाँ दो और किले भी अवस्थित हैं लेकिन उसका भी यही हाल है इंटरनेट पर तो पलामू किले को बहुत ही सुन्दर तरीको से दर्शाया गया है लेकिन यहाँ आने के बाद पर्यटकों का मन छोटा हो जाता है जैसा वे इंटरनेट पर इस किले को देखते है उससे बहुत ही अलग प्रतीत होता है यह किला। अगर इस किले के मरम्ती के लिए सरकार कोई कदम नही उठाती है तो एक दिन पलामू के इस विरासत का नामोनिशान मिट जाएगा।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.