Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:19:35:31 PM / Fri, Aug 12th, 2016 |
रांची : पतरातू घाटी व डैम के सुंदरीकरण के लिए परामर्शी संस्था केपीएमजी ने वास्तुविदों (आर्किटेक्ट) की सूची तैयार कर ली है. प्रस्ताव पर विधि विभाग की अनुमति के बाद घाटी और डैम को मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार की जायेगी.
मरीन ड्राइव के घुमाव पर लगी स्ट्रीट लाइटें रात में इस तरह जगमग करती हैं कि इसे 'क्वींस नेकलेस' का नाम दिया गया है. रात के समय ऊंचे भवनों से देखने पर मरीन ड्राइव बहुत खूबसूरत दिखायी देता है. पतरातू घाटी और डैम को भी इसी तर्ज पर विकसित करने की योजना तैयार की गयी है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने योजना तैयार की है. मुख्यमंत्री ने योजना पर मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही काम शुरू करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि मुंबई में मरीन ड्राइव वर्ष को 1920 में तैयार किया गया था. यह अरब सागर के किनारे-किनारे नरिमन प्वाइंट पर सोसाइटी लाइब्रेरी और मुंबई राज्य सेंट्रल लाइब्रेरी से लेकर चौपाटी होते हुए मालाबार हिल तक के क्षेत्र में है. पतरातू घाटी में भी रोशनी के लिए एलइडी लाइटों को व्यवस्थित तरीके से लगाया जायेगा. डैम व उसके आस-पास के क्षेत्र को भी लाइट से जगमग किया जायेगा. घाटी क्षेत्र में पर्यटकों की अन्य सुविधा की व्यवस्था का उल्लेख भी डीपीआर में होगा.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.