- Home
- jharkhand
- News in detail
रधुवर सरकार के एक साल
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:12:43:25 PM / Thu, Dec 31st, 2015 |
रधुवर सरकार के एक साल
झारखंड की रघुवर सरकार ने अपने एक साल पूरे किए.... 2015 को झारखंड का सबसे तेजी से विकास कारने वाला साल बताया क्या है आप को दिखाते है। झारखंड मे रघुवर दास के नेत्त्व में चल रही भाजपा सरकार ने अपने एक साल के सफर को पूरा कर लिया है.... मोदी के नाम पर हुई झारखंड मे ंभाजपा की जीत के बाद गददीआसीन हुए रधुवर दास सरकार के काम काज को आम जन के लिए समर्पित बता रहे हैं... सरकार अपने काम काज का लेखा जोखा पेश करेगी लेकिन सरकार ने अभी तक जो एलान किया है उसके बारे में आप को दिखाते हैं
1. न्याय के साथ साथ चलना और सबका साथ सबका विकास सरकार की प्राथमिकता रही है
2. नक्सलियों के मुख्यधारा से जोडने के लिए काम किया जा रहा है
3. शिक्ष के विकास के लिए 6 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना का करार हुआ है
4. दुमका मे ंएम्स की स्थापना का काम तेजी से किया जा रहा है उसके अलावा स्वास्थ के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है
5. 40 हजार शिक्षकों की बहाली के साथ शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने का काम किया जा रहा है
6. लोगों को हुनरमंद बनाने की दिशा में सभी जिलों मे स्किल डेपलपमंट का संचालन
7. पुलिस आधुनिकी करण पर जोर
8. भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति
9. सडक, बिजली, पानी, रोजगार को लेकर तेजी से काम
10. महिला सुरक्षा को लेकर महिला आयोग को मजबूत किया गया साथ ही जिलों में जिला महिला अयोग और जिला महिला थाना का गठन किया गया
11. पलायन और विस्थापन को रोकने के लिए सरकार पलयान न हो इसके लिए रोजगार के अवसर देने के लिए कौशल विकास को एक काम नहीं बल्कि मिशन का रूप् दिया है और किसी का विस्थापन अगर होता है तो उसके आवास की व्यवस्था उससे पहले होगी
12. झारखंड मे ंशराब बंदी को लेकर सरकार काम कर रही है... बिहार के तर्ज पर आगे कानूनू की व्यवस्था होगी लेकिन लोगो ंको पहले जागरूक होगना होग ा
13. झारखंड में निवेश की संभावना को बढाने के लिए सरकार काम कर रही है.... विश्व बैंक ने झारखं डमें निवेष की संभावना को बताया है जो हमारे विकास के गति को दिशा देता है... आधार
Share
Related News
रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के
सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर
बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में
भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए
डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त
सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी
सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती
कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा
यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास
एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में
झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब