- Home
- khel
- News in detail
विश्वकप के पूल बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी करने का फैसला
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:11:56 PM / Tue, Mar 3rd, 2015 |
आयरलैंड के खिलाफ विश्वकप के पूल बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
विश्वकप की एसोसिएट टीम आयरलैंड ने अपने शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज जैसी टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया था जिसके बाद उसने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को भी हरा दिया था. टीम पूरे जोश में नजर आ रही है और उसके हौसले बुलंद हैं.
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप में अभी तक खेले तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. पहले मैच में जिम्बाब्वे को हराने के बाद टीम दूसरे मुकाबले में भारत के हाथों पिट गई थी लेकिन तीसरे मैच मे कप्तान एबी डीविलियर्स की तूफानी 162 रनों की पारी के बदौलत वेस्टइंडीज को 257 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद टीम पूरे लय में आ गई है.
Share
Related News
इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने टी-20 शृंखला
पाकिस्तान चलाता है बॉल टेंपरिंग की यूनिवर्सिटी : बलविंदर सिंह
बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ-वॉर्नर पर बैन को लेकर गौतम
बॉल टेंपरिंग विवाद से आहत स्टीव वॉ ने सोशल मीडिया
विराट कोहली को काउंटी खेलने से इंग्लैंड केपूर्व कप्तान को
टी 20 में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज़
एशिया कप हॉकी में भारत ने मलयेशिया को 6-2 से
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अवतार कॉमिक हीरो
युवराज सिंह की भाभी ने दर्ज किया घरेलू हिंसा
अबकी किसका होगा T-20: आॅस्ट्रेलिया का या भारत?
लखनऊ पहुंचे सचिन तेंदुलकर प्रसंशकाें ने किया जाेरदार स्वागत
कपिल से ना करें हार्दिक पांड्या की तुलना- सौरभ