- Home
- khel
- News in detail
इण्डिया की चौथी जीत
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:12:49:39 PM / Sat, Mar 7th, 2015 |
टीम इंडिया ने होली के दिन क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात देकर देशवासियों को जबरदस्त खुशी दी। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मैच के साथ धौनी ने सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करने के मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और विदेशी जमीन पर सर्वाधिक मैच जीतने का पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
धौनी ने विश्व कप में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही अजहर के सर्वाधिक 174 मैच में कप्तानी करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अजहर ने अपनी कप्तानी में 174 मैचों में 90 मैच जीते हैं, जबकि धौनी ने 174 मैचों में 97 मैच जीत लिए हैं।
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धौनी ने भारत को इस मुकाबले में चार विकेट से जीत दिलाने के साथ ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का विदेशी जमीन पर सर्वाधिक 58 मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धौनी की विदेशी जमीन पर यह 59वीं जीत थी।
सर्वाधिक वनडे में कप्तानी करने के मामले में धौनी से आगे अब आॅस्ट्रेलिया के एलेन बार्डर (178), श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (193), न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (218) और आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (230) है। यदि टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में पहुंचती हैं तो धौनी बार्डर से आगे निकलकर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
Share
Related News
इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने टी-20 शृंखला
पाकिस्तान चलाता है बॉल टेंपरिंग की यूनिवर्सिटी : बलविंदर सिंह
बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ-वॉर्नर पर बैन को लेकर गौतम
बॉल टेंपरिंग विवाद से आहत स्टीव वॉ ने सोशल मीडिया
विराट कोहली को काउंटी खेलने से इंग्लैंड केपूर्व कप्तान को
टी 20 में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज़
एशिया कप हॉकी में भारत ने मलयेशिया को 6-2 से
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अवतार कॉमिक हीरो
युवराज सिंह की भाभी ने दर्ज किया घरेलू हिंसा
अबकी किसका होगा T-20: आॅस्ट्रेलिया का या भारत?
लखनऊ पहुंचे सचिन तेंदुलकर प्रसंशकाें ने किया जाेरदार स्वागत
कपिल से ना करें हार्दिक पांड्या की तुलना- सौरभ