Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:31:44 PM / Mon, Jun 6th, 2016 |
राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद ने देश वासियों,राज्य वासियों विशेष कर मुस्लिम भाई बहनों को माह- ए- रमजान के मुबारक महीने के आमद पर हार्दिक बधाई और शुभ कामनाये दी है राजद सुप्रीमो ने कहा की यह महीना बरकतो और रहमतों से भरा हुआ है पूरे माह मुस्लिम भाई बहन रोजे रखते है और खुदा के हुजूर में इबादत करते है देश और राज्य में अमन शांति बना रहे राज्य एवं राज्य वासियों के प्रगति और समृध्दि के लिये दुआएं करते है खुदा-ए-ताला से दुआ है की खुदा आपकी दुआओं को कबूल करे देश दुनिया में अमन शांति और भाईचारा का वातावरण बना रहे आपसी मेल जोल और विश्वास का रिश्ता मजबूत हो
पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमति राबड़ी देवी,नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद डा.मीसा भरती ने भी रमजान की आमत पर राज्य वासियों को हार्दिक शुभ कामनाये दी है
उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव,स्वास्थ मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ने भी राज्य वासियों, विशेष कर मुस्लिम समुदाय के लोगो को हार्दिक बधाई दी है और ईश्वर से प्रार्थना की है की ईश्वर आप सबकी इस कठिन तपस्या रोजा को कबूल करे और आपकी दुआएं कबूल हो.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.