Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:19:42:20 PM / Wed, Sep 14th, 2016 |
धनबाद – राजगंज थाना क्षेत्र में फिर एक बार अपराधियों की सक्रियता ने पेट्रोल पम्प के कर्मचारी को बनाया सिकार | पुलिस की सक्रियता को दी फिर एक बार चुनोती |चार दिनों से बेंक बंद होने की वजह से दल्लू डीह स्थित नेता जी पेट्रोल पम्प के कर्मचारी धनबाद पैसे जमा करने जा रहे थे उसी दौरान पहले से घात लगाये मोटरसायकल पे सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पहले तो केम्चारियो को गली गलोज देकर रोकने की कोसिस की जब वे नहीं रुके तो उनपर लाल मिर्च फेकी जिससे कर्मचारी को मजबूरन गाड़ी रोकनी पड़ी गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने हथियार कनपट्टी पर सटाकर दिक्क्की में रखे बेग को ले उड़े कर्मचारी इससे पहले कुछ समझ पाते अपराधी भाग चुके थे |घटना की सुचना पर जिले के ग्रामीण एसपी व एस एस पी मनोज रत्न चोथे ने घटना स्थल पर पहुच कर जानकारी ली साथ ही | पम्प मालिको से अपील की की यदि उन्हें बैंक में नगदी जमा करनी हो या निकासी कर कर लानी हो तो नजदीकी पुलिस से सहायता ले जिला पुलिस द्वारा कई बार पम्प मालिको को लिखित तोर पर सुचना दी गयी थी पर कुछ उनकी भी लापरवाही है जिसके वजह से अपराधी मौके का फायदा उठाकर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.